IPL 2023 के बाद क्या वाकई रिटायर होंगे एमएस धोनी? दिल जीत लेगा माही का जवाब

MS Singh Dhoni spoke about his IPL retirement: आईपीएल 2023 के बाद क्या धोनी रिटायरमेंट लेने वाले हैं? यह सवाल 140 करोड़ देशवासियों के मन में चल रहा होगा। अब एमएस धोनी ने इस पर जवाब दिया और बताया कि क्या वह वाकई संन्यास लेने वाले हैं या अभी वक्त है।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के प्लेऑफ मैच शुरू हो गए हैं, जिसका पहला मुकाबला 23 मई को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने 15 रनों से जीत दर्ज की और सीधे फाइनल में एंट्री कर ली है। लेकिन इस सीजन की शुरुआत से ही सभी फैंस के मन में एक ही सवाल चल रहा है कि क्या एमएस धोनी का यह आखिरी आईपीएल है? इसके बाद वह क्या संन्यास ले लेंगे? इस बारे में खुद एमएस धोनी ने बताया कि क्या वह वाकई संन्यास लेने वाले हैं या अभी इसमें वक्त है...

क्या धोनी लेंगे आईपीएल से संन्यास

Latest Videos

मंगलवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हर्षा भोगले ने एमएस धोनी से पूछा कि अगले साल आईपीएल में क्या वह फिर नजर आएंगे? इस बारे में जवाब देते हुए एमएस धोनी ने कहा- "मैं नहीं जानता, अभी मेरे पास फैसला करने के लिए 8-9 महीने है। दिसंबर में मिनी ऑक्शन होगा। उस दौरान पता चलेगा कि मेरा फैसला क्या है।" इसके बाद धोनी ने कहा कि वह अभी से हेडिक क्यों लें। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा सीएसके के लिए वहां रहूंगा, जहां मैं खेलूं या कुछ बाहर रहकर टीम के साथ रहूं। बता दें कि मिनी ऑक्शन के दौरान हर टीमें अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करती है। ऐसे में अगर सीएसके धोनी को रिटेन करती है तो हो सकता है कि धोनी अगले सीजन में भी खेलते नजर आए। हालांकि, इस साल जुलाई में वो 42 साल के हो जाएंगे।

धोनी की कप्तानी में 10वीं बार फाइनल खेलेगी सीएसके

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है और पांचवी बार ट्रॉफी जीतने की वह प्रबल दावेदार लग रही है। एमएस धोनी की कप्तानी में दसवीं बार चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल का फाइनल खेलेगी। ऐसे में एम एस धोनी और उनकी टीम की निगाहें अपनी पांचवी ट्रॉफी पर होगी, जिसका मुकाबला 28 मई को होगा।

गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच डीटेल्स

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के पहले क्वालीफायर मुकाबले की बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। हालांकि, कप्तान एमएस धोनी केवल 1 रन ही बना पाए और मोहित शर्मा की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने उनका कैच लपक लिया। ऋतुराज गायकवाड ने 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाएं और चेन्नई ने 15 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।

और पढ़ें- सौरव गांगुली को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस बीजेपी शासित राज्य के बने टूरिस्ट ब्रांड एंबेसडर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts