IPL 2023 CSK vs SRH: चेन्नई को सपोर्ट करने बेटे संग पहुंचे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, खेलमंत्री भी आए नजर

आईपीएल 2023 में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में सीएसके को सपोर्ट करने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री अपने बेटे और खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के साथ मैदान पर पहुंचे।

स्पोर्ट्स डेस्क : इस समय इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन चल रहा है और हर रोज धमाकेदार मैच हो रहे हैं। शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबला हुआ। जिसमें सीएसके की टीम को सपोर्ट करने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन अपने बेटे और खेल मंत्री उधयानिधि स्टालिन के साथ पहुंचे। इस दौरान उनकी तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रही है।

Latest Videos

सीएम ने किया चेन्नई को सपोर्ट

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में अपने बेटे और तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के साथ स्टैंड्स में बैठे नजर आए। इस दौरान वो पीली रंग की टीशर्ट पहने चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट करते दिखें। वहीं, दूसरी तस्वीर में सीएम एम के स्टालिन कैमरा पर्सन को पीछे हटाते हुए नजर आ रहे हैं।

ऐसा रहा चेन्नई और हैदराबाद के बीच मैच

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए आईपीएल 2023 के 29 वें मुकाबले की बात की जाए तो इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। इस पारी में रवींद्र जडेजा ने हैदराबाद के 3 विकेट झटके। बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 18.4 ओवर में ही महज 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसमें डेवोन कॉन्वे ने नाबाद 77 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से 12 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं ऋतुराज गायकवाड ने भी 35 रन बनाएं और सीएसके ने आसानी से यह मैच अपने नाम कर लिया। आईपीएल 2023 में अब तक चेन्नई की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो उसने छह मैच खेले हैं, जिसमें उसे 4 में जीत मिली और 2 में हार का सामना करना पड़ा। पॉइंट्स टेबल में भी चेन्नई की टीम तीसरे नंबर पर काबिज है।

और पढ़ें-IPL 2023: शाहरूख खान से लेकर सोनम कपूर तक...इन बॉलीवुड स्टार्स ने आईपीएल में लगाया ग्लैमर का तड़का- 6 PHOTOS

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी