IPL 2023: RCB ने एक जीत से किए 3 शिकार, यह है टीमों का मौजूदा प्वाइंट टेबल, जानें किसके पास ऑरेंज और पर्पल कैप?

Published : Apr 21, 2023, 05:03 PM ISTUpdated : Apr 21, 2023, 05:09 PM IST
IPL 2023 RCB

सार

आईपीएल 2023 का 27वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच खेला गया। इस मैच में विराट कोहली ने कप्तानी की। यह मैच जीतकर आरसीबी ने तीन उपलब्धियां हासिल की हैं।

IPL 2023 RCB vs PBKS. आईपीएल 2023 का 27वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच खेला गया। इस मैच में विराट कोहली ने कप्तानी की। यह मैच जीतकर आरसीबी ने तीन उपलब्धियां हासिल की हैं। आरसीबी की टीम ने एक मैच जीतकर ही प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग लगाई है। वहीं टीम के दो खिलाड़ियों ने भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

IPL 2023- 5वें नंबर पर पहुंची आरसीबी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने आईपीएल के 27वें मैच में पंजाब किंग्स को 24 रनों से हरा दिया है। विराट कोहली ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी और साथी ओपनर फाफ डू प्लेसिस ने भी अर्धशतक लगाकर टीम का स्कोर 174 रनों तक पहुंचा दिया। वहीं पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 150 रन ही बना सकी और मुकाबला गंवा बैठी। इस जीत के बाद आरसीबी की टीम 8वें नंबर से सीधे 5वें पायदान पर पहुंच गई है यानि एक जीत के बाद टीम को 3 पायदान का फायदा मिला है।

IPL 2023- यह है अब तक का प्वाइंट टेबल

  1. राजस्थान रॉयल्स 6 मैच में 4 जीत-2 हार के साथ नंबर 1 पर है
  2. लखनऊ सुपर जायंट्स 6 मैच में 4 जीत 2 हार के साथ नंबर 2 पर
  3. चेन्नई सुपर किंग्स 5 मैच में 3 जीत 2 हार के साथ नंबर 3 पर है
  4. गुजरात टाइटंस 5 मैच में 3 जीत 2 हार के साथ नंबर 4 पर है
  5. आरसीबी की टीम 6 मैच में 3 जीत 3 हार के साथ 5 नंबर पर
  6. मुंबई इंडियंस 5 मैच में 3 जीत 2 हार के साथ 6 नंबर पर है
  7. पंजाब किंग्स 6 मैच में 3 जीत 3 हार के साथ 7 नंबर पर है
  8. केकेआर की टीम 5 मैच में 2 जीत 3 हार के साथ 8 नंबर पर
  9. सनराइजर्स हैदराबाद 5 मैच में 2 जीत 3 हार के साथ 9 नंबर पर
  10. दिल्ली कैपिटल्स 6 मैच में 1 जीत 5 हार के साथ 10वें नंबर पर है

IPL 2023- ऑरेंज और पर्पल कैप आरसीबी के खाते में

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 6 मैचों में 166 के स्ट्राइक रेट से कुल 343 रन बनाए हैं और इस वक्त ऑरेंज कैप के हकदार बने हैं। उन्होंने पंजाब के खिलाफ इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर 84 रनों की पारी खेली। वहीं आरसीबी के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 21 रन देकर 4 विकेट हासिल किए जिसके बाद उन्हें पर्पल कैप दिया गया। अब तक सिराज ने 6 मैच खेलकर 11 विकेट चटकाए हैं और मार्क वुड की बराबरी कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें

IPL 2023: शाहरूख खान से लेकर सोनम कपूर तक...इन बॉलीवुड स्टार्स ने आईपीएल में लगाया ग्लैमर का तड़का- 6 PHOTOS

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA: दूसरे टी20i में भारत की हार के 5 सबसे बड़े विलेन
IND vs SA 2nd T20i: न्यू चंडीगढ़ में टीम इंडिया की करारी हार, तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी गई बेकार