IPL 2023 से इनका कटेगा पत्ता: जानें कौन-कौन सी टीमें टॉप-4 में जा रहीं- किसको मिलेगा चांस पर डांस का मौका?

इसे आप आईपीएल (IPL 2023) का रोमांच कहें या इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में होने वाला जबरदस्त कंपीटिशन। लीग के 60 मुकाबले हो चुके हैं लेकिन टॉप-4 की तस्वीर अभी तक क्लियर नहीं हो पाई है।

Manoj Kumar | Published : May 14, 2023 8:03 AM IST

IPL 2023 Playoffs. दुनिया के सबसे धांसू क्रिकेट लीग में शुमार आईपीएल का रोमांच अब अपने चरम पर पहुंचने वाला है। यह इतना जबरदस्त कंपीटिशन वाली लीग है कि कौन विजेता बनकर उभरेगा, यह अंतिम गेंद तक पता नहीं चलता। ठीक इसी तरह से लीग के 95 प्रतिशत मैच खेले जा चुके हैं लेकिन अभी तक यह क्लियर नहीं हो पाया है कि आखिर टॉप-4 में कौन सी टीम जगह बना रही। अभी तक के प्वाइंट टेबल को देखें तो सिर्फ 2 टीमें ही कंफर्टेबल जोन में हैं, बाकी सभी पर खतरे की तलवार लटक रही है।

IPL 2023 Playoffs: गुजरात-चेन्नई सेफ जोन में हैं

प्वाइंट टेबल को देखें तो गुजरात टाइटंस ने 13 मैचों में से 8 मैच जीते हैं और 16 प्वाइंट के साथ टॉप पोजीशन पर पहुंच चुकी है। गुजरात का क्वालीफाई करना तय माना जा रहा है। वहीं चेन्नई 12 मैचों से 15 प्वाइंट के साथ दूसरे पोजीशन पर है और यह टीम भी टॉप-4 में जगह बना लेगी बशर्ते यहां से वे मैच न हारे। तीसरे स्थान पर 13 प्वाइंट के साथ लखनऊ और 12 प्वाइंट्स के साथ मुंबई चौथे पायदान पर हैं लेकिन इन टीमों को आगे कड़ी टक्कर मिलने वाली है, इसलिए कौन टॉप-4 में जाएगी यह क्लियर नहीं है। केकेआर और सनराइजर्स बाकी के मुकाबले जीतते हैं, तब भी उनका टॉप-4 में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो गया है।

IPL 2023 Playoffs: यह है अब तक का प्वाइंट टेबल

  1. गुजरात टाइटंस 12 मैच में 16 प्वाइंट
  2. चेन्नई सुपर किंग्स 12 मैच में 15 प्वाइंट
  3. मुंबई इंडियंस 12 मैच में 14 प्वाइंट
  4. लखनऊ सुपर 12 मैच में 13 प्वाइंट
  5. राजस्थान रॉयल्स 12 मैच में 12 प्वाइंट
  6. पंजाब किंग्स 12 मैच में 12 प्वाइंट
  7. रॉयल चैलेंजर्स 11 मैच में 10 प्वाइंट
  8. कोलकाता नाइट राइडर्स 12 मैच 10 प्वाइंट
  9. सनराइजर्स हैदराबाद 11 मैच में 8 प्वाइंट
  10. दिल्ली कैपिटल्स 12 मैच में 8 प्वाइंट

IPL 2023 Playoffs: दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता पर संकट

आईपीएल में कुल 70 लीग मुकाबले खेले जाने हैं जिनमें से 59 मैच हो चुके हैं जबकि सिर्फ 11 मैच बाकी हैं। दिल्ली की टीम पंजाब से हारकर पहली टीम बनी जो टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इनका यह हाल है कि ये बाकी के बचे सारे मुकाबले जीत जाते हैं तब भी क्वालीफाई करना मुश्किल नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें

IPL 2023: प्रभसिमरन को शतक के बाद मिली जादू की झप्पी, प्रीटी जिंटा ने गले लगाकर दी बधाई, फैंस बोले- ‘तुस्सी ग्रेट हो जी’

Read more Articles on
Share this article
click me!