IPL 2023: प्रभसिमरन को शतक के बाद मिली जादू की झप्पी, प्रीटी जिंटा ने गले लगाकर दी बधाई, फैंस बोले- 'तुस्सी ग्रेट हो जी'

पंजाब किंग्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। यह जीत कई मायनों में पंजाब के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि अब वे प्ले ऑफ में जाने का सपना पूरा कर सकते हैं।

IPL 2023 Punjab Kings. दिल्ली कैपिटल का आईपीएल सफर समाप्त हो चुका है और ऐसा इसलिए संभव हो पाया क्योंकि पंजाब के बैटर प्रभसिमरन सिंह ने करियर बेस्ट इनिंग खेली। सिमरन सिंह ने सिर्फ 65 गेंदों पर शानदार 103 रन बनाए जिसकी वजह से पंजाब ने दिल्ली के सामने बड़ा टार्गेट रखा। इस बेहतरीन बल्लेबाज को बाद में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। लेकिन प्रभ सिमरन को जो सबसे बड़ा पुरस्कार मिला, वह फ्रेंचाइजी की मालकिन प्रीति जिंटा ने दिया। दरअसल, प्रभ सिमरन के शतक से प्रीति जिंटा इतनी खुश हो गईं कि उन्होंने खिलाड़ी को गले लगा लिया और जादू की झप्पी दे डाली। यह तस्वीर कैमरों में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

IPL 2023: प्रीति जिंटा ने सिमरन सिंह को लगाया गले

Latest Videos

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शतक लगाने वाले प्रभ सिमरन सिंह को पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी की मालकिन प्रीति जिंटा ने गले लगाकर बधाई दी। प्रीति जिंटा और प्रभ सिमरन सिंह की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। एक यूजर ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- प्रीति जिंटा तुस्सी ग्रेट हो जी। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि आप प्रभ सिमरन को मिली जादू की झप्पी। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस तरह से फ्रेंचाइजी मालिकों को खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाना चाहिए। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट दिए हैं। यूजर्स ने कहा कि वाह क्या तस्वीर है। वहीं टीम फ्रेंचाइजी के कई खिलाड़ी भी इस तस्वीर को लाइक कर रहे हैं।

IPL 2023: कैसा रहा दिल्ली बनाम पंजाब का मैच

आईपीएल के 16वें सीजन के 59वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया है। दिल्ली पहली टीम बनी है जो टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। पंजाब किंग्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 31 रनों से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम का प्लेऑफ में पहुंचने का और मजबूत हो गया है। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर नें 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए। ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने सिर्फ 65 गेंदों का सामना किया और 103 रन बनाए। सैम करेन ने 24 गेंद पर 20 रनों की पारी खेली। इस तरह से दिल्ली की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 136 रन ही बना सकी और मुकाबला 31 रनों से गंवा दिया।

यह भी पढ़ें

IPL 2023: प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी दिल्ली कैपिटल्स, जानें पंजाब किंग्स ने किया बड़ा उलटफेर?

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui