आईपीएल 2023: अमन खान ने जमाया सिक्का, इशांत शर्मा ने अनुभव से गुजरात को दी मात, जानें मैच में क्या हुआ?

Published : May 03, 2023, 07:31 AM IST
ipl 2023 dc vs gt

सार

आईपीएल 2023 का 44वां मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच खेला गया। इस मैच में दोनों टीमों ने दमखम दिखाया लेकिन बाजी दिल्ली के हाथ लगी। 

IPL 2023 DC vs GT. दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल गुजरात टाइटंस को 5 रनों से हरा दिया है। दिल्ली की टीम के गेंदबाजों ने अंत तक हार नहीं मानी और गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या को जीत का चौका नहीं लगाने दिया। दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए। वहीं गुजरात की टीम 20 ओवर में सिर्फ 125 रन ही बना सकी। इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स ने यह मुकाबला 5 रनों से जीत लिया है।

IPL 2023: कैसी रही दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से बैटिंग करते हुए अमन हाकिम खान ने सबसे ज्यादा 44 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली। इसके अलावा उप कप्तान अक्षर पटेल ने 27 और रिपल पटेल ने 23 रनों की पारियां खेली। वहीं गुजरात टाइटंस की तरफ से गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन खर्च किए और 4 विकेट चटकाए। जबकि मोहित शर्मा ने 2 विकेट और राशिद खान ने 1 विकेट हासिल किया। दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए।

IPL 2023: गुजरात टाइटंस की टीम 5 रन से हारी

गुजरात टाइटंस की टीम के सामने जीत के लिए 131 रनों की दरकार थी लेकिन टीम के ओपनर ने अच्छी शुरूआत नहीं दी। बाद में कप्तान हार्दिक पंड्या ने 53 गेंद पर नाबाद 59 रनों की पारी खेली। अभिनव मनोहर ने 33 गेंद पर 26 रन बनाए जबकि राहुल तेवतिया ने 7 गेंद पर तेजी से 20 रन बना डाले। हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला पाए। दिल्ली की तरफ से इशांत शर्मा ने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट हासिल किया। खलील अहमद ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिया। कुलदीप यादव ने किफायती गेंदबाजी की और 4 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट चटकाया। गुजरात की टीम 20 ओवर में 5 रन पीछे रह गई और दिल्ली ने मुकाबला जीत लिया।

यह भी पढ़ें

जब विरुष्का की शादी में इस अंदाज में पहुंचे थे गौतम गंभीर, खूबसूरत वाइफ ने लूट ली थी महफिल

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 5th T20: ये 5 बड़ी स्ट्रेटजी बदलते ही भारत जीतेगा सीरीज
IND vs SA 5th T20: सीरीज का फाइनल मुकाबला, अहमदाबाद में होगी आर-पार की जंग