MI vs LSG एलिमिनेटर IPL 2023: कभी एक ही टीम के लिए खेलते थे लखनऊ सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के कप्तान, आज होगी कांटे की टक्कर

MI vs LSG एलिमिनेटर IPL 2023: आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला बुधवार 24 मई को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। आईपीएल 2023 की पहली फाइनलिस्ट टीम चेन्नई सुपर किंग्स है। अब दूसरी फाइनलिस्ट टीम के लिए आज यानी कि 24 मई 2023 को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें लखनऊ सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच कांटे की टक्कर देखी जाएगी। इस मैच में जीतने वाली टीम क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी और जो क्वालीफायर टू मैच जीतेगा वह फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से टकराएगा।

मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स मैच प्रीव्यू

Latest Videos

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम गुजरात टाइटंस का सामना करेगी। लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम पॉइंट्स टेबल पर जहां तीसरे नंबर पर है तो मुंबई इंडियंस की टीम चौथे नंबर पर है। दोनों ने 14 में से 8 मैचों में जीत दर्ज की है।

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स का रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास में अब तक 5 बार ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। वहीं, लखनऊ सुपरजाइंट्स ने पिछले साल ही आईपीएल 2022 में डेब्यू किया था और अब तक उसने एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया है। मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच आईपीएल में अब तक कुल 3 मैच हुए हैं और तीनों मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स ने जीते हैं। ऐसे में आज होने वाला मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा और देखना होगा कि मुंबई इंडियंस लखनऊ के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करती है या लखनऊ सुपरजाइंट्स जीत की लय को बरकरार रखती है।

सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद ने एलिमिनेटर के बाद जीता फाइनल

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में केवल एक ही टीम ऐसी हैं, जो एलिमिनेटर खेलने के बाद आईपीएल का खिताब अपने नाम कर पाई है। दरअसल, 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने एलिमिनेटर मुकाबला खेलने के बाद क्वालीफायर 2 में जगह बनाई और वह मैच भी जीत कर फाइनल में ट्रॉफी अपने नाम की। उस समय SRH टीम की कप्तानी डेविड वॉर्नर कर रहे थे। एलिमिनेटर मुकाबला बहुत प्रेशर भरा रहता है, क्योंकि इस मैच को जीतने के बाद टीम को क्वालीफायर मुकाबले में भी जीत दर्ज करनी होती है और दो मैच जीतने के बाद उसे फाइनल में जगह मिलती है।

MI vs LSG संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस के संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, कुमार कार्तिकेय, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ और आकाश मधवाल।

लखनऊ सुपरजाइंट्स के संभावित प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक और मोहसिन खान।

और पढ़ें- IPL 2023 GT vs CSK: गुजरात टाइटंस की हार के बाद भी नहीं है हार्दिक पांड्या को मलाल, बताया कहां हारे मैच

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...