सार

Gujarat Titans vs Chennai super kings: आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर मैच में हार के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि उनसे कहां चूक हो गई।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हार का सामना करना पड़ा और चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। सीएसके के खिलाफ मिली हार के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि उनकी टीम से कहां चूक हो गई जो सीएसके ने उन्हें मात दे दी।

यहां हुई हार्दिक पांड्या की टीम से गलती

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मंगलवार को हुए आईपीएल के पहले क्वालीफायर मैच के पोस्ट प्रेजेंटेशन के दौरान हार्दिक पांड्या ने बताया कि गेंदबाजी में हम काफी हद तक बेहतर थे, लेकिन हम पर कुछ गलतियां भारी पड़ गई। जिस तरह की गेंदबाजी हमारी थी उस हिसाब से हमने 15 रन ज्यादा दे दिए। हालांकि, हार्दिक ने कहा कि हमें ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं, क्योंकि फाइनल में पहुंचने के लिए हमारे पास एक और मौका है और हम उस पर फोकस करेंगे और यह सीजन हमारे लिए बहुत अच्छा रहा है।

हार्दिक पांड्या ने की धोनी की तारीफ

मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने अपने गुरु यानी कि महेंद्र सिंह धोनी की भी खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि धोनी की सबसे बेहतरीन बात गेंदबाजों का इस्तेमाल करना है। वह यह तय कर देते हैं कि जीत दर्ज करने के लिए आपको 10 रन एक्स्ट्रा बनाने होंगे। अगर हम अगला मुकाबला जीतने में कामयाब रहते हैं तो फाइनल में सीएसके का सामना करना बहुत दिलचस्प होगा।

गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

बता दें कि गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास में चार बार आमने सामने आ चुके हैं। जिसमें 3 बार गुजरात टाइटंस ने मैच जीता और एक बार चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच जीता। गुजरात के पास क्वालीफायर 2 में खेलने का मौका है, जिसका मैच 26 मई को होगा। इसमें लखनऊ सुपरजाइंट्स या मुंबई इंडियंस की टीम में से जीतने वाली टीम शामिल होगी और लीग का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा।

और पढ़ें- IPL 2023 के बाद क्या वाकई रिटायर होंगे एमएस धोनी? दिल जीत लेगा माही का जवाब