कोहली और गंभीर के बाद अब कोलकाता नाइट राइडर्स के इस खिलाड़ी पर लगा बड़ा जुर्माना

Nitish Rana is fined in IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा पर सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में बड़ा जुर्माना लगा है।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में हाल ही में विराट कोहली और गौतम गंभीर पर एक मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था, अब सोमवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में केकेआर की कप्तानी करने वाले नीतीश राणा पर भी बड़ा जुर्माना लगा है। बता दें कि श्रेयस अय्यर की गैर मौजूदगी में इस सीजन नीतीश राणा केकेआर की कप्तानी कर रहे हैं।

नीतीश राणा पर लगा 12 लाख रुपए का फाइन

Latest Videos

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में सोमवार को हुए मुकाबले में नीतीश राणा पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा है। दरअसल, इस मैच में केकेआर समय पर अपने ओवर पूरे नहीं कर सकी, जिसके चलते कप्तान पर ये जुर्माना लगाया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग के नियमों के अनुसार अगर कोई टीम समय पर अपने ओवर पूरे नहीं कर पाती तो उसके कप्तान पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाता है और जब ऐसा दूसरी बार होता है तो 24 लाख का जुर्माना देना होता है। साथ ही बाकी खिलाड़ियों की मैच फीस का 25% या फिर 6 लाख रुपए का फाइन भी लगता है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ऐसा पहली बार हुआ है, इसलिए नीतीश राणा को 12 लाख रुपए का जुर्माना देना होगा।

नीतीश से पहले इन खिलाड़ियों पर भी लगा जुर्माना

नीतीश राणा ऐसे पहले खिलाड़ी नहीं है जिन पर स्लो ओवर के चलते फाइन लगाया गया हो इससे पहले एक मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए सूर्यकुमार यादव, आरसीबी की कप्तानी करते हुए विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर भी 12 लाख रुपए का फाइन स्लो ओवर के चलते लगाया जा चुका है।

पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

सोमवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए, जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया और 5 विकेट से जीत दर्ज की।

और पढ़ें- Asia Cup 2023: पाकिस्तान का हुआ बंटाधार, छिनी एशिया कप की मेजबानी! यह देश कर सकता है मैच होस्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh