सार
Asia Cup 2023 may move to Sri Lanka: एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान से छिन सकती है और श्रीलंका इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने का उम्मीदवार हो सकता है।
स्पोर्ट्स डेस्क: एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति चल रही है। बता दें कि पाकिस्तान को 2 सितंबर से लेकर 17 सितंबर 2023 तक एशिया कप की मेजबानी करनी थी, लेकिन एशिया क्रिकेट परिषद ने पाकिस्तान से बाहर टूर्नामेंट कराने का फैसला किया है और अब इसकी प्रबल दावेदार श्रीलंका मानी जा रही है। हालांकि, अभी तक एसीसी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई।
एशिया कप 2023 की मेजबानी से पाकिस्तान के बाहर!
आईसीसी के कैलेंडर के मुताबिक एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई थी। हालांकि, बीसीसीआई ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और एशिया कप के मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जाए। लेकिन पाकिस्तान अपनी बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था को सुधारना चाहता था, इसलिए वह इस पर राजी नहीं हुआ और ऊपर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वर्ल्ड कप में नहीं खेलने की धमकी देता रहा, जो इसी साल अक्टूबर में भारत में होना है। पाकिस्तान ने कहा था अगर भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आता, तो वह भी वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगा।
हाइब्रेड मॉडल पर किसी ने नहीं किया पाकिस्तान का समर्थन
एसीसी के सूत्रों का कहना है कि पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी दूसरे देशों का समर्थन हासिल करने के लिए दुबई में थे, लेकिन उनके प्रस्ताव का किसी ने समर्थन नहीं किया। दरअसल, उन्होंने भारत के मैचों के अलावा सभी मुकाबले पाकिस्तान के कराची और लाहौर में करने का विकल्प दिया था। लेकिन किसी ने भी उसके उनके प्रस्ताव पर हामी नहीं भरी। इतना ही नहीं हाल ही में पाकिस्तान ने सुरक्षा इंतजामों की कमी के चलते पाकिस्तान सुपर लीग के मैचों को यूएई में करवाने का फैसला लिया था और इस फैसले ने भी आग में घी डालने का काम किया।
श्रीलंका में हो सकते हैं एशिया कप 2023 के मैच
एशिया कप में भारत ,पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल जैसी टीमें हिस्सा लेती है। ऐसे में हाल ही में सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि श्रीलंका की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है, जहां पर एशिया कप 2023 का आयोजन किया जा सकता है। पहले यूएई में इस टूर्नामेंट को कराए जाने की संभावना थी, लेकिन उस समय बहुत ज्यादा उमस होती और खिलाड़ियों को चोट लगने की संभावना ज्यादा है। ऐसे में यह टूर्नामेंट श्रीलंका में कराया जा सकता है।