आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मैच भी खत्म हो चुका है। अब एक क्वालीफायर मुकाबला और फाइनल मैच ही बाकी रह गया है। लेकिन दो मैच से पहले यह भी जानें की पर्पल और ऑरेंज कैप कहां जा रही है।
IPL 2023. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की तस्वीर अब क्लियर होने लगी है। चेन्नई सुपर किंग्स पहला क्वालीफायर जीतकर शान से फाइनल में जगह बना चुकी है। वहीं मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई है, जहां उसका मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा। मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस की विनर टीम फाइनल मुकाबले में 28 मई को चेन्नई को चुनौती देने उतरेगी। इस बीच गुजरात के दो खिलाड़ियों की नजर आरेंज और पर्पल कैप पर लगी हुई हैं।
शुभमन गिल हो सकते हैं पर्पल कैप के हकदार
शुभमन गिल अभी तक कुल 722 रन बना चुके हैं और फाफ डू प्लेसिस से महज 8 रन पीछे हैं। डू प्लेसिस ने कुल 730 रन बनाए हैं और अभी टॉप पर हैं लेकिन उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। ऐसे में मौका शुभमन गिल के हाथ में है। तीसरे नंबर पर 639 रनों के साथ विराट कोहली हैं लेकिन उनको भी मैच नहीं खेलने हैं। डेवॉन कान्वे 625 रन बना चुके हैं लेकिन वे शुभमन गिल से काफी पीछे हैं। ऐसे में यही माना जा रहा है कि बल्लेबाजी के लिए दिया जाना वाला आरेंज कैप शुभमन गिल के सिर पर ही सजने वाला है।
मोहम्मद शमी-राशिद खान के बीच कांटे की टक्कर
मोहम्मद शमी और राशिद खान दोनों ही खिलाड़ी गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं लेकिन पर्पल कैप के लिए इन्हीं दोनों प्लेयर्स में मुख्य भिड़ंत दिख रही है। मोहम्मद शमी 26 विकेट लेकर टॉप पोजीशन पर बरकरार हैं। जब साथी खिलाड़ी राशिद खान के पास 25 विकेट हैं। दोनों ही खिलाड़ियों को अगला मैच खेलना है और दोनों ही विकेट लेने में माहिर हैं। इसके बाद पीयूष चावला 21 विकेट, युजवेंद्र चहल 21 विकेट और तुषार देशपांडे 21 विकेट का नाम है। पीयूष चावला और तुषार देशपांडे को भी पर्पल कैप जीतने का पूरा मौका है।
यह भी पढ़ें