IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराया, संजू सैमसन- शिमरन हेटमायर ने खेली तूफानी पारियां

आईपीएल 2023 का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच अहमदाबाद में खेला गया। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी और गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 177 रन बनाए। मैच राजस्थान ने 3 विकेट से जीत लिया है।

IPL 2023 GT vs RR. आईपीएल 2023 का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच अहमदाबाद में खेला गया। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी और गुजरात ने 20 ओवर में 177 रन बनाए। वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और शिमरन हेटमायर ने तूफानी हाफ सेंचुरी जड़कर राजस्थान 4 गेंद शेष रहते ही 3 विकेट से मैच जीता दिया।

कैसी रही राजस्थान की पारी

Latest Videos

राजस्थान रायल्स की तरफ से यशस्वी जायसवा 1 रन और जोस बटलर 0 पर विकेट गंवा बैठे। वहीं देवदत्त पलिक्कल ने 25 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली। कप्तान संजू सैमसन ने 32 गेंद पर 60 रन बनाए और 6 छ्क्के जड़े। जबकि रियाग पराग सिर्फ 5 रन ही बना सके। इसके अलावा गेम जिताउ पारी शिमरन हेटमायर ने खेली जिन्होंने 26 गेंद पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 56 रनों की पारी खेली। इस तरह से राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाए और मैच जीत लिया।

कैसी रही राजस्थान की बैटिंग

राजस्थान की तरफ से रिद्धिमान साहा ने 4 रन बनाए। वहीं शुभमन गिल ने 34 गेंद पर 45 रनों की पारी खेली। साईं सुदर्शन 19 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान हार्दिक पंड्या ने 19 गेंद पर 28 रनों की पारी खेली। डेविड मिलर ने 30 गेंद पर 46 रनों की दमदार पारी खेली। अभिनव मनोहर 13 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए। राहुल तेवतिया कुछ खास नहीं कर पाए और 1 रन बना सके। राशिद खान भी 1 रन पर नाबाद रहे।

गुजरात ने जीते हैं 4 में से 3 मैच

गुजराट टाइटंस की टीम ने शानदार खेल दिखाया है और आईपीएल 2023 के सीजन में अब तक खेले गए 4 में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। यह पांचवां मैच रहा। गुजरात के गेंदबाज राशिद खान, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो शुभमन गिल, साईं सुदर्शन से लेकर राशिद खान तक गुजरात की बैटिंग में बहुत गहराई है। इसके अलावा कप्तान हार्दिक पंड्या खुद क्रीज पर हैं तो सामने वाली टीम को सोचना पड़ जाता है।

राजस्थान की शानदार बैटिंग

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी है। इसके पीछे संजू सैमसन की सोच यह रही कि टीम की बैटिंग अच्छी है तो वे कोई भी रन चेस कर लेंगे। दरअसल, ओपनर यशस्वी जायसवाल और जोश बटलर गजब की फार्म में हैं। बटल तो 4 मैचों में 3 हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं। वहीं जायसवाल भी ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा खुद संजू सैमसन टीम के लिए बैक बोन का काम कर रहे हैं और अच्छे रन बना रहे हैं।

यह है राजस्थान की प्लेइंग XI- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम जंपा, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।

यह है राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI- रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पंड्या, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा।

यह भी पढ़ें

IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से जीता मैच, वेंकटेश अय्यर की शतकीय पारी काम नहीं आई, सूर्या ने खेली कप्तानी पारी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?
2 सेकेंड और नौकरानी से राजकुमारी बनीं उर्फी #Shorts
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
रूस ने बदले नियम, कहा- बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में होगा न्यूक्लियर हमला