वामिका के झूले पर खुद मस्ती करने लगे विराट कोहली, कहा दिल तो बच्चा है जी

Published : Apr 16, 2023, 01:49 PM IST
Virat Kohli latest Instagram photo

सार

इंडियन प्रीमियर लीग के मंच के साथ ही विराट कोहली सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं और मैच के बाद उन्होंने अपनी धांसू तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की।

स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ आईपीएल 2023 में विराट कोहली का बल्ला तेजी से चल रहा है, तो दूसरी तरफ उनकी मौज मस्ती और एंजॉयमेंट में भी कोई कमी नजर नहीं आ रही है। इसकी झलक वह आए दिन अपने फैंस को दिखाते नजर आ रहे हैं। शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुए जोरदार मुकाबले के बाद विराट कोहली ने रविवार को अपनी बेहद ही फनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वामिका के झूले पर खुद कोहली खेलते नजर आ रहे हैं....

कोहली का "दिल बच्चा है जी"

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने संडे को अपने फैंस को एक बड़ी ट्रीट दी और अपनी मस्ती करती हुई 2 तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए विराट ने लिखा "दिल तो बच्चा है जी" और एक हंसने वाली इमोजी शेयर की। दरअसल, इन तस्वीरों में विराट कोहली प्ले जोन में झूले पर खेलते नजर आ रहे हैं और लगता है वामिका के साथ वह भी फुल ऑन मस्ती के मूड में हैं। इन तस्वीरों में विराट कोहली ने ग्रे कलर की टी-शर्ट और ब्लैक कलर की शॉर्ट्स पहने हैं और कैप लगाए वे बेहद कूल और कंफर्टेबल लग रहे हैं।

 

 

यूजर्स बोले दीपिका की स्टाइल कॉपी की

सोशल मीडिया पर विराट कोहली की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और खबर लिखे जाने तक 1 घंटे में ही 16 लाख से ज्यादा लोग इस फोटो को लाइक कर चुके हैं। क्रिकेटर राशिद खान ने जहां इस पर लाफिंग इमोजी बनाई। तो एक यूजर ने लिखा कि दीपिका पादुकोण के बेशर्म रंग की डांस स्टेप को विराट कोहली दूसरी फोटो में कॉपी करते नजर आ रहे हैं।

आईपीएल में चल रहा कोहली का जादू

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में विराट कोहली फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में भी उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। इतना ही नहीं आरसीबी के अब तक के चार मैचों में विराट कोहली ने 214 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप की दौड़ में वह दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, उनकी टीम की बात की जाए तो आरसीबी चार में से दो मैच जीतकर अभी भी सातवें नंबर पर है।

और पढ़ें- आखिर क्यों दिल्ली के कोच पर आगबबूला हुए वीरेंद्र सहवाग, कहा- यह टीम इंडिया नहीं

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, 2nd T20I: क्या मोहाली में फिर चमकेगा भारत? देखें संभावित प्लेइंग 11 और रिकॉर्ड्स
रोहित-कोहली के फ्यूचर पर BCCI की नई प्लानिंग, 22 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला