आखिर क्यों दिल्ली के कोच पर आगबबूला हुए वीरेंद्र सहवाग, कहा- यह टीम इंडिया नहीं

Published : Apr 16, 2023, 10:58 AM IST
Virender Sehwag troll Ricky ponting after Delhi capitals continuous 5 loss

सार

आईपीएल 2023 में अब तक दिल्ली कैपिटल्स की परफॉर्मेंस निराशाजनक ही रही और वह अब तक एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं रही। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग पर निशाना साधा।

स्पोर्ट्स डेस्क : शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक तरफा मैच हुआ। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 23 रन से दिल्ली को करारी शिकस्त दी और यह मैच अपने नाम कर लिया। इसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग पर निशाना साधा और उन्हें दिल्ली की इन पांच हार का जिम्मेदार बताया।

सहवाग बोले यह भारतीय टीम नहीं है

शनिवार को भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक इंटरव्यू में डीसी के हेड कोच रिकी पोंटिंग का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उन्हें टूर्नामेंट में टीम की लगातार पांच हार के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब टीम हारती है तो इसकी जिम्मेदारी हेड कोच की भी होती है। उन्होंने कहा कि हमने कई बार पोंटिंग के शानदार काम को देखा है उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया। हर साल उनकी टीम प्लेऑफ तभी पहुंचती है। सहवाग ने आगे कहा कि यह भारतीय टीम नहीं है जहां वे जीत का श्रेय लेते हैं और हार के लिए किसी और को दोषी ठहराया जाता है। आईपीएल टीम में 1 कोच की शून्य भूमिका होती है। बड़ी जिम्मेदारी टॉप मैनेजमेंट की होती है और खिलाड़ियों को वह आत्मविश्वास दें। लेकिन आखिर में एक कोच तभी अच्छा लगता है जब टीम अच्छा प्रदर्शन करती है, जो दिल्ली में बिल्कुल नहीं किया है। सहवाग ने कहा कि मुझे लगता है कि दिल्ली उस पॉइंट पर पहुंच गई है जहां वह भ्रमित है कि वह अपनी किस्मत बदलने के लिए क्या करें। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है।

ऐसा रहा दिल्ली और बेंगलुरु का मैच

शनिवार को हुए दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच हुए मुकाबले की बात की जाए तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जिसमें विराट कोहली ने 50 कप्तान, फाफ डु प्लेसिस ने 22 रनों की पारी खेली। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रनों पर ही सिमट गई। दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी मनीष पांडे ने खेली। इसके अलावा कप्तान डेविड वॉर्नर 19 रन बना पाए, अक्षर पटेल ने 21 रन बनाए। लेकिन आरसीबी की तरफ से डेब्यू करने वाले विजय कुमार वैशाख ने शानदार बॉलिंग की और दिल्ली कैपिटल्स के तीन खिलाड़ियों को चलता किया।

और पढ़ें- कौन हैं IPL में बुमराह को टक्कर दे रहा RCB का ये खिलाड़ी

PREV

Recommended Stories

वो 5 इंडियन खिलाड़ी जिनका 2026 में विश्व क्रिकेट में बज सकता है डंका
IND vs SA 2nd T20i Pitch Report: मुल्लांपुर में बरसेंगे चौके-छक्के या गेंद बनेगी काल? देखें पिच रिपोर्ट