यशस्वी जायसवाल
बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने आईपीएल 2023 में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह काबिलेतारीफ है। अनकैप्ड होने के बावजूद यशस्वी ने बल्ले से रनों की बारिश की है। अब तक वे 1 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं। यशस्वी के खाते में कुल 575 रन हैं और वे ऑरेंज कैप के बड़े दावेदार हैं। टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की जगह बनती है क्योंकि वे जिस तरह के शॉट्स खेल रहे हैं, वह किसी मंझे हुए खिलाड़ी के ही बस की बात है।