IPL 2024 CSK Vs GT: चेन्नई ने गुजरात को 63 रनों से हराया, रचिन रविंद्र और शिवम दुबे की आतिशी बल्लेबाजी

Published : Mar 27, 2024, 01:14 AM IST
ipl 010

सार

चेन्नई ने मुकाबला 63 रनों से जीत लिया। रचिन रवींद्र और शिवम दुबे ने आतिशी बल्लेबाजी कर जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

IPL 2024 CSK Vs GT: आईपीएल 2024 का सातवां मुकाबला मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में चेन्नई के लक्ष्य तक गुजरात के बल्लेबाज पहुंच न सके। चेन्नई ने मुकाबला 63 रनों से जीत लिया। रचिन रवींद्र और शिवम दुबे ने आतिशी बल्लेबाजी कर जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

चेपॉक स्टेडियम में हुए इस मुकाबला में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग ने 20 ओवर्स में छह विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाएं। सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरूआत की। ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने 46-46 रन बनाए। रचिन रवींद्र ने तो महज 20 गेंदों में छह चौक्कों और तीन सिक्सर के साथ यह स्कोर किया। अजिंक्य रहाणे ने 12 रन बनाएं। शिवम दुबे ने 23 गेंदों में शानदार फिफ्टी बनाए। दुबे ने दो चौक्कों और पांच सिक्सर की सहायता से 51 रन बनाएं। डेरल मिचैल ने 24 रन बनाएं। समीर रिज़वी ने 14 रन बनाएं। राशिद खान को दो विकेट तो साईं किशोर, स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किए।

गुजरात टाइटन्स नहीं हासिल कर सकें लक्ष्य

लक्ष्य का पीछा करने उतरे गुजरात टाइटन्स ने प्रशंसकों को निराश किया। जीटी का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में असफल साबित हुआ। सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 21 रन तो कप्तान शुभमन गिल ने 8 रन बनाएं। साईं सुदर्शन ने सबसे अधिक 37 रन बनाया। विजय शंकर ने 12 तो डेविड मिलर 21 रन ही बना सके। अजमतुल्लाह ओमरज़ाई ने 11 रन बनाया। 20 ओवर्स में 8 विकेट गंवाकर टीम महज 143 रन ही बना सकी।

 

PREV

Recommended Stories

6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व क्रिकेट
सवाल तो बनता है! 14 मैचों में 0 अर्धशतक! क्या शुभमन गिल को मिलेंगे और मौके?