IPL 2024: आज चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी गुजरात टाइटंस, दोनों के नाम है आईपीएल खिताब, जानें किसका पलड़ा भारी

Published : Mar 26, 2024, 12:56 PM ISTUpdated : Mar 26, 2024, 01:09 PM IST
CSK VS GT

सार

आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होना है। रात 8 बजे से दोनों टीमों के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें आईपीएल का खिताब पहले भी जीत चुकी हैं।  

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल फीवर शुरू हो चुका है। आज शाम चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स 2008 से आईपीएल खेल रही है जबकि गुजरात टाइटंस को आईपीएल खेलते अभी दो साल ही हुए हैं। गुजरात टाइटंस ने साल 2022 में आईपीएल में कदम रखा है। दोनों ही टीमों की बैटिंग लाइनअप जबरदस्त है। ऐसे में मुकबला कांटे का होने की संभावना जताई जा रही है।

चेन्नई और गुजरात में किसका पलड़ा भारी
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज रात 8 बजे से  मुकाबला होने वाला है। ऐसे में देखना होगा की दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी है। खास बात ये है कि बल्लेबाजी की बात करें तो चेन्नई में रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज हैं। जबकि गुजरात में शुभमन गिल, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, अजमतुल्लाह उमरजई जैसे बल्लेबाज है। 

पढ़ें RCB vs PBKS मैच के दौरान मैदान में घुसा फैन, विराट कोहली के साथ किया कुछ ऐसा कि सिक्योरिटी गार्ड को आना पड़ा 

दोनों ही टीमें जीत चुकी हैं आईपीएल
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस दोनों ही टीमें जबरदस्त हैं। खास बात ये हैं कि चेन्नई और गुजरात दोनों ही आईपीएल का खिताबी मुकाबला जीत चुके हैं। चेन्नई ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 2010, 2011, 2018, 2021, 2023 में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी। वहीं गुजरात टाइटंस ने 2022 में आईपीएल ट्रॉफी जीती है। जबकि 2023 में भी गुजरात की टीम रनरअप रही थी।  

ये हैं चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी, रवींद्र जड़ेजा, दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे.

गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश खान, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन, आरसाई किशोर।

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात
6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड