रुक जा बे...RCB vs PBKS मैच के दौरान विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के स्पिनर को दी गाली, वीडियो वायरल - देखें

Published : Mar 26, 2024, 11:40 AM ISTUpdated : Mar 26, 2024, 01:10 PM IST
Virat-Kohli-abuses-Punjab-king-spinner-during-RCB-vs-pbks-match

सार

Virat Kohli abuses Punjab king spinner: सोमवार को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का 6वां मुकाबला हुआ। इस मैच के दौरान विराट कोहली पंजाब किंग्स के स्पिनर को गाली देते नजर आए।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में सोमवार, 25 मार्च 2024 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच सीजन का 6वां मुकाबला खेला गया। जिसमें आरसीबी ने चार विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में विराट कोहली ने 77 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन मैच के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जब विराट कोहली पंजाब किंग्स के स्पिनर को गाली देते नजर आए। उनका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि किस वजह से विराट कोहली को गुस्सा आया...

पंजाब किंग्स के बॉलर को विराट ने दी गाली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स मैच के दौरान जब दूसरी पारी में ग्लेन मैक्सवेल और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे, तो पंजाब किंग्स के गेंदबाज हरप्रीत बरार 13वें ओवर में बॉलिंग करने आए। नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े विराट कोहली ने हरप्रीत बरार को रोक कर कहा रुक जा बे.... सांस तो लेने दे। कोहली का यह स्टेटमेंट स्टंप पर लगे माइक पर रिकॉर्ड हो गया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें, कि हरप्रीत बरार ने पंजाब किंग्स के लिए शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में केवल 13 रन देकर दो विकेट चटकाए।

 

 

विराट कोहली ने खेली धुआंधार पारी

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबला की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाएं। जिसमें शिखर धवन ने 45 रनों की पारी खेली। दूसरे ओर बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में विराट कोहली शानदार लय में नजर आए और 49 बॉलों में 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 77 रन बनाए। इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने भी 10 बॉलों में 28 रनों की पारी खेली और 19.02 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसके साथ ही विराट कोहली ऑरेंज कैप होल्डर बन गए हैं।

और पढे़ं- RCB vs PBKS मैच के दौरान मैदान में घुसा फैन, विराट कोहली के साथ किया कुछ ऐसा कि सिक्योरिटी गार्ड को आना पड़ा

 

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात
6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड