IPL 2024 final: आईपीएल के इतिहास में सिर्फ 3 विदेशी खिलाड़ी ही जिता पाए हैं अपनी टीम को ट्रॉफी

IPL 2024 final: आईपीएल के क्वालीफायर टू मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है और अब फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। जी हां, सीजन का फाइनल मुकाबला 26 मई 2024, रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरफ जहां कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं, तो वहीं पैट कमिंस के कंधों पर सनराइजर्स हैदराबाद की जिम्मेदारी है। ऐसे में अगर वह अपनी टीम को ट्रॉफी जिताते हैं, तो चौथे विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे जो आईपीएल की ट्रॉफी अपनी टीम को जिताएंगे। इससे पहले किन खिलाड़ियों ने अपनी टीम को ट्रॉफी जिताई है, आइए हम आपको बताते हैं।

शेन वार्न

Latest Videos

दिग्गज क्रिकेटर रहे शेन वार्न पहले विदेशी खिलाड़ी थे, जिन्होंने अपनी टीम को आईपीएल का खिताब जिताया था। दरअसल, आईपीएल के पहले सीजन में ही शेन वार्न राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे और उन्होंने अपनी टीम को पहले ही सीजन में ट्रॉफी दिलाई थी।

एडम गिलक्रिस्ट

एडम गिलक्रिस्ट दूसरे ऐसे विदेशी खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने डेक्कन चार्जर्स (अब सनराइजर्स हैदराबाद) को ट्रॉफी दिलाई थी। दरअसल, 2009 में आईपीएल के फाइनल में एडम गिलक्रिस्ट की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर उनकी पहली ट्रॉफी जीती थी।

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर भी सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर चुके हैं और उनकी कप्तानी में साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरी ट्रॉफी जीती थी। फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद में आरसीबी को हराया था।

क्या पैट कमिंस दोहराएंगे इतिहास?

इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस कर रहे हैं। आईपीएल 2024 में उन्हें 20.50 करोड़ रुपए में SRH ने अपनी टीम में शामिल किया है। ऐसे में सभी की निगाहें उन पर टिकी है कि क्या वह चौथे विदेशी खिलाड़ी बनेंगे, जो अपनी टीम को आईपीएल की ट्रॉफी जिताएंगे? बता दें कि अगर वह ऐसा करते हैं तो तीसरी बार सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रॉफी दिलाएंगे और ऐसा करने वाले वह तीसरे विदेशी खिलाड़ी बनेंगे, क्योंकि एसआरएच को अब तक दो विदेशी खिलाड़ियों ने ही ट्रॉफी जिताई है।

और पढ़ें- IPL 2024 Qualifier 2 SRH Vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद तीसरी बार फाइनल में, कोलकाता से 26 मई को भिड़ंत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?