IPL 2024 KKR Vs RCB: आईपीएल में होम ग्राउंड पिच पर पहली हार, कोलकाता ने सात विकेट से बेंगलुरू को हराया

Published : Mar 30, 2024, 12:50 AM IST
IPL 2022 KKR vs RCB head to head statistics of Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore spb

सार

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी में हुए इस मुकाबला में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में छह विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाया।

IPL 2024 KKR Vs RCB: आईपीएल 2024 का दसवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। दसवें मैच में पहली बार होस्ट टीम अपनी ग्राउंड पर हारी है। अभी तक लगातार नौ मैच होम ग्राउंड वाली टीम ही मुकाबला जीती है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स को सात विकेट से हरा दिया।

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी में हुए इस मुकाबला में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में छह विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाया। आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बेहद शानदार पारी खेलते हुए 59 गेंदों में 83 रन बनाएं। विराट ने चार चौक्के और चार छक्के जड़े। वह नाबाद रहे। आईपीएल में यह उनकी 52वां अर्धशतक रहा। कप्तान फाफ डुप्लेसिस नहीं चले। कैमरुन ग्रीन ने 33 और ग्लेन मैक्सवेल ने 28 रन बनाया। दिनेश कार्तिक 20 रन बनाकर रन आउट हो गए। रजत पाटीदार और अनुज रावत भी महज 3-3 रन पर ही पैवेलियन लौट गए। हर्षित राणा और आंद्रे रसले को दो-दो विकेट मिले तो सुनील नरैन को एक विकेट मिला।

आसानी से लक्ष्य को किया हासिल

लक्ष्य का पीछा करने उतरे सलामी बल्लेबाजों फिल साल्ट और सुनील नरैन ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए बढ़िया शुरूआत किया। फिल साल्ट 20 गेंदों पर दो चौक्कों और दो सिक्सर की सहायता से 30 रन बनाकर विजय कुमार की गेंद पर आउट हुए। सुनील नरैन अर्धशतक बनाने से चूक गए। सुनील ने तेजी से 22 गेंदों पर 47 रन बनाया। सुनील नरैन ने पांच सिक्सर और दो चौक्के लगाए। वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंदों में चार सिक्सर और तीन चौक्कों की सहायता से शानदार 50 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह ने जीत के लक्ष्य तक पहुंचाया। श्रेयस अय्यर 24 गेंदों में 39 रन बनाकर नॉटआउट रहे तो रिंकू पांच रनों पर नाबाद रहे। केकेआर ने 16.5 ओवर्स में 186 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। केकेआर को तीन विकेट का नुकसान हुआ।

यह भी पढ़ें:

IPL 2024 RR Vs DC: रियान पराग की आतिशी 84 रनों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स की दिल्ली कैपिटल्स पर 12 रनों से जीत

PREV

Recommended Stories

रोहित-कोहली के फ्यूचर पर BCCI की नई प्लानिंग, 22 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला
12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?