IPL 2024 LSG Vs PBKS: कप्तान शिखर धवन का 70 रन भी काम न आया, लखनऊ ने पंजाब को 21 रनों से हराया

आईपीएल में डेब्यू करने वाले मयंक यादव ने तीन विकेट के साथ अपनी शुरूआत की है। मयंक ने 156 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से बॉल फेंककर सबको हैरान कर दिया।

IPL 2024 LSG Vs PBKS: आईपीएल 2024 के सीजन में एक बार फिर होम ग्राउंड जीतने वाली टीम के लिए शुभ साबित हुई। सीजन का 11वां मैच लखनऊ सुपर जायन्ट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। लखनऊ ने पंजाब को 21 रनों से हराया। आईपीएल में डेब्यू करने वाले मयंक यादव ने तीन विकेट के साथ अपनी शुरूआत की है। मयंक ने 156 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से बॉल फेंककर सबको हैरान कर दिया। लखनऊ के क्विंटन डी कॉक ने आतिशी अर्धशतक बनाया।

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में शनिवार को हुए इस मुकाबला में लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी चुना। लखनऊ ने 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाएं। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 38 गेंदों पर 54 रन बनाए। उनकी आतिशी पारी में दो सिक्सर और पांच चौक्के शामिल रहे। केएल राहुल ने 15 रन तो मार्कस स्टोइनिस ने 19 रन और देवदत्त पडिक्कल ने 9 रन बनाया। हालांकि, कप्तान निकोलस पूरन ने 21 गेंदों पर 42 रन बनाकर टीम को मजबूती दी। उन्होंने तीन-तीन चौक्के और छक्के भी लगाए तो कुणाल पांड्या ने उनका साथ देते हुए 22 गेंदों पर 43 रन बनाया। कुणाल पांड्या की नाबाद पारी में दो सिक्सर और चार चौक्के लगे। सैम करन ने तीन विकेट तो अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिए। कसिगो रबाडा और राहुल चाहर को एक-एक विकेट मिले।

Latest Videos

पंजाब लक्ष्य के पहले लड़खड़ाई

लक्ष्य हासिल करने के लिए उतरे पंजाब के सलामी बल्लेबाजों ने मजबूत स्थिति में पहुंचाया। सलामी बल्लेबाज कप्तान शिखर धवन ने 50 गेंदों में 70 रन बनाएं। धवन ने तीन सिक्सर और सात चौक्के लगाए। दूसरे सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने भी 29 गेंदों में 42 रन जोड़े। इसमें तीन चौक्के और तीन सिक्सर शामिल थे। लेकिन इसके बाद मध्यमक्रम लड़खड़ा गया। प्रभसिमरन तेजी से 7 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हो गए तो जीतेश शर्मा महज 6 रन ही बना सके। लियाम लिविंग्स्टन ने रन बटोरने की कोशिश की लेकिन ओवर ही खत्म हो गए। लियाम लिविंग्स्टन ने 17 गेंदों में 28 रन बनाएं और नॉट आउट रहे। सैम करन शून्य पर आउट हुए तो शशांक सिंह 9 रन पर नॉट आउट रहे। पांच विकेट के नुकसान पर पंजाब 178 रन ही बना सकी। मयंक यादव ने तीन विकेट लिए तो मोहसिन खान को दो विकेट मिले।

यह भी पढ़ें:

IPL 2024 KKR Vs RCB: आईपीएल में होम ग्राउंड पिच पर पहली हार, कोलकाता ने सात विकेट से बेंगलुरू को हराया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना