KKR vs RCB: पहले पांड्या ने गेंदबाजी में पीटा, फिर कोहली-साल्ट ने बल्लेबाजी में कूटा, केकेआर को हारकर आरसीबी की धमाकेदार शुरुआत

KKR vs RCB: IPL 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया है। 175 रनों के लक्ष्य का पीछा RCB ने 16.2 ओवर में कर दिया। विराट कोहली ने 59 रनों की नाबाद पारी खेली।

 

KKR vs RCB IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB की जीत के साथ धमाकेदार शुरुआत हुई है। ईडन गार्डन में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हरा दिया। 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु ने 16.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने लाजवाब 59 रनों की पारी खेली। वो अंत तक खड़े रहे और मैच खत्म करके ही वापस आए। उनके अलावा कप्तान रजत पाटीदार ने भी 16 गेंदों पर 34 रनों की विस्फोटक पारी खेली और मैच का रुख पूरी तरह से मोड दिया। आईए इस मुकाबले के पूरे स्कोरकार्ड पर एक नजर डालते हैं।

स्पिन गेंदबाजी की जाल में फंस गए केकेआर के बल्लेबाज

IPL 2025 के ओपनिंग मुकाबले में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जवाब में पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। टीम की ओर से बैटिंग में कैप्टन अजिंक्य रहाणे ने 56 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सुनील नरेन ने 26 गेंदों पर 44 रन बनाए। वहीं, अंगकृष रघुवंशी 30 और रिंकू सिंह ने 12 रन लगाए। बेंगलुरु की गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या ने 3 विकेट लिए। उनके अलावा जोश हेजलवुड ने 2 विकेट लिए। यश दयाल, रसिख सलाम और सुयश शर्मा को 1-1 विकेट मिला।

Latest Videos

आरसीबी ने आसानी से जीत लिया पहला मुकाबला

175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 16.2 ओवर में लक्ष्य को 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने 36 गेंदों पर 59 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के जड़े। उनके अलावा फिल साल्ट के बल्ले से 31 गेंदों पर 56 रन निकले। रजत पाटीदार ने 34, लियम लिविंगस्टन 15 और देवदत्त पड्डिकल ने 10 रन बनाए। वहीं, केकेआर की गेंदबाजी की बात करें, तो वैभव अरोरा, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को 1-1 सफलता मिली।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Myanmar-Bangkok Earthquake: भीषण भूकंप के बाद अब कैसा है बैंकॉक का हाल
हिंदू नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में CM Rekha Gupta ने शायराना अंदाज में दिया बड़ा संदेश- WATCH
'ममता बनर्जी बिल्कुल ठीक कह रही हैं', गौ मुद्दे पर Akhilesh Yadav ने क्या कहा...
Eid-Al-Fitr पर Jaipur ईदगाह से सामने आया सबसे बेहतरीन वीडियो, हिंदुओं ने भी...
ग्रीनलैंड पर क्यों कब्जा करना चाहता है अमेरिका? क्या है यह ग्रीन लैंड?। Abhishek Khare