IPL 2025 के लिए विराट कोहली को BCCI ने दिया खास उपहार, ओपनिंग सेरेमनी के बाद मिला बड़ा तोहफा

Virat Kohli Momento Award: IPL 2025 का आगाज हो चुका है। पहले मुकाबले में कोलकाता और बेंगलुरु की टीम आमने सामने हैं। इस बड़े मैच से पहले बीसीसीआई ने विराट कोहली को एक बड़ा सम्मान दिया है। ओपनिंग सेरेमनी के बाद उन्हें खास अवॉर्ड मिला।

 

Virat Kohli Momento Award: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। ओपनिंग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB और कोलकाता नाइट राइडर्स KKR के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। फटाफट क्रिकेट के ओपनिंग सेरिमनी के बाद विराट कोहली को एक बहुत बड़ा सम्मान दिया गया है। ईडन गार्डन, कोलकाता में आयोजित उद्घाटन समारोह के बाद किंग विराट कोहली बोर्ड क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया BCCI द्वारा स्पेशल अवॉर्ड दिया गया। जिसके बाद उनका वर्चस्व आईपीएल में और ज्यादा बढ़ गया है।

BCCI ने विराट कोहली को दिया स्पेशल उपहार

दरअसल, IPL 2025 के उद्घाटन समारोह खत्म होने के बाद विराट कोहली को BCCI द्वारा मोमेंटो अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। उस खास उपहार के ऊपर आईपीएल 18 भी लिखा हुआ था, जो देखने में काफी लाजवाब लग रहा था। इस सम्मान को विराट के आईपीएल में 18 साल पूरे होने पर दिया गया। एक ही टीम RCB के लिए साल 2008 से आईपीएल खेल रहे कोहली को बीसीसीआई के प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी ने अवॉर्ड गिफ्ट किया।

Latest Videos

विराट कोहली के पूरे 17 आईपीएल सीजन पर एक नजर

आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले खेलने से पहले विराट कोहली के पूरे 17 सीजन पर एक नजर डालें, तो उन्होंने 253 मुकाबले अब तक खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 38.82 की औसत से 8037 रन बनाए हैं। विराट के नाम इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 8 शतक दर्ज है। उनका सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 113 रन है। उन्होंने 55 अर्धशतक भी लगाए हैं। कोहली के बल्ले से आरसीबी के लिए 708 चौके और 274 छक्के निकले हैं। इस सीजन भी विराट कुछ स्पेशल करना चाहेंगे। उनका बल्ला यदि चला, तो फिर बवाल मचा सकते हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur में PM Modi का ऐतिहासिक भाषण, आजादी के नायकों को लेकर क्या कहा, सुनिए
Odisha Train Accident: Drone से देखिए ट्रेन हादसे की ताजा तस्वीरें, खौफनाक मंजर आया नजर
खूब हुई बात... नागपुर में PM Modi और संघ प्रमुख मोहन भागवत का अलग ही दिखा अंदाज
Amit Shah के सामने बोले Nitish Kumar- दो बार हुई गलती...अब नहीं, पर्टिये के लोग इधर-उधर कर दिए
Nagpur में PM Modi का Road Show, लोगों ने जमकर लगाए ‘Modi-Modi’ के नारे