
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2024 में रविवार, 12 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धमाकेदार मुकाबला हुआ। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 47 रनों से शानदार जीत दर्ज की और इसी के साथ अपने प्लेऑफ की उम्मीद को भी बरकरार रखा है। इस बीच आरसीबी और अपने हस्बैंड विराट कोहली को सपोर्ट करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची। इस दौरान आरसीबी की जीत पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन भी वायरल हो रहा है और फैंस भी अनुष्का को आरसीबी के लिए लकी चार्म बता रहे हैं, क्योंकि जब से वह मैच देखने स्टेडियम आना शुरू हुई हैं, तब से बैक टू बैक आरसीबी मैच जीत रही है।
आरसीबी की जीत पर अनुष्का का वायरल रिएक्शन
आईपीएल 2024 के 62वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 47 रनों से दिल्ली कैपिटल्स को हराया। इस दौरान जैसे ही 19वें ओवर में दिल्ली कैपिटल का आखिरी विकेट गिरा तो अनुष्का शर्मा स्टैंड्स में बैठी हुई खुशी से झूम उठी और हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा किया। वहीं, विराट कोहली ने भी अनुष्का की तरफ इशारा करते हुए उन्हें जीत की बधाई दी। सोशल मीडिया पर अनुष्का का यह रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है। अनुष्का शर्मा इस दौरान ब्लैक कलर की ड्रेस पहने नजर आई और बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच
दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले की बात की जाए, तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.1 ओवर में ही 140 रन पर ऑलआउट हो गई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 47 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही आरसीबी के प्लेऑफ में आने की उम्मीद भी बरकरार है। दरअसल, आरसीबी अपना आखिरी मैच 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलेगी। ऐसे में उसे बेहतरीन रन रेट के साथ यह मैच जीतना होगा, साथ ही हैदराबाद और लखनऊ के मैचों पर भी नजर रखनी होगी। आरसीबी चाहेगी कि यह दोनों टीमें अपना मैच हार जाए और वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाए। प्वाइंट्स टेबल में अभी आरसीबी की टीम 13 में से 6 मैच जीत कर पांचवी पोजीशन पर है।
और पढ़ें- Watch Video: क्रिकेट के मैदान में टॉम एंड जेरी बने विराट कोहली और ईशांत शर्मा, दिखी दोस्ताना नोकझोंक