IPL 2025 CSK Playing 11: 9 नंबर तक बल्लेबाजी...,10 घातक ऑलराउंडर , इस बार सीएसके को हराना नहीं होगा आसान

IPL 2025 CSK Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पूरी तरह से बैलेंस्ड नजर आ रही है। एक तरफ जहां, ऑलराउंडर की खान है, तो वहीं दूसरी ओर बल्लेबाजी में भी गहराई है।

 

IPL 2025 CSK Predicted Playing 11: IPL 2025 का बिगुल जल्द ही बजने जा रहा है और इस महाकुंभ के लिए सभी 10 टीमों ने कमर कस ली है। इस बार एक रोमांचक सीजन होने की संभावना है, क्योंकि फ्रेंचाइजी ने खतरनाक स्क्वॉड तैयार किए हैं। एक बार फिर से इंडियन प्रीमियर लीग में सबकी नजरें चेन्नई सुपर किंग्स पर होने वाली है। CSK के लिए बीते सीजन ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी कर रहे थे और टीम प्लेऑफ तक पहुंचने में असफल रही थी। लेकिन, अबकी बार उनका अंदाज थोड़ा बदल सकता है। इसके पीछे का मुख्य कारण टीम में एमएस धोनी, रवि अश्विन, रविंद्र जडेजा जैसा अनुभव शामिल है। वहीं, काफी यंग टैलेंट भी टीम में है। ऐसे में इस टीम को शिकस्त देना विपक्ष के लिए आसान नहीं होगा। इसी बीच आईए जानते हैं, कि इस सीजन टीम की खतरनाक प्लेइंग 11 क्या हो सकती है?

एमएस धोनी पर एक बार फिर होंगी सभी नजरें

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भले ही बीते 2 सीजन से ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन एमएस धोनी मैदान पर एक बड़े लीडर की तरह नजर आए हैं। ऐसे में इस बार भी उनका प्लेइंग 11 में खेलना तो पक्का है। कप्तान के तौर पर उन्होंने टीम के लिए बड़े योगदान दिए हैं। उनका अनुभव ऋतुराज के लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है। धोनी 40 की उम्र पार कर चुके हैं, लेकिन उनके अंदर अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है। यदि धोनी टीम में विकेट के पीछे खड़े होंगे, तो दूसरी टीम के मन में भय रहना निश्चित है।

Latest Videos

बल्लेबाजी में CSK के पास एक से बढ़कर एक ऑप्शन

इसके अलावा सीएसके की बल्लेबाजी पर नजर डालें, तो शुरुआत में ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र ओपनिंग में दिखेंगे। वहीं, डेवोन कॉन्वे का विकल्प भी टीम में है। उसके बाद शिवम दुबे जैसा तेज बल्लेबाज है। वहीं, इस बार विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा ऑफ एमएस धोनी जैसे बल्लेबाज मौजूद होंगे। अब ऑलराउंडर को देखें, तो टीम में जडेजा, सैम करन, रवि अश्विन, अंशुल कंबोज, श्रेयस गोपाल, जेमी ओवरटर्न, दुबे, रचिन, शंकर और हुडा टीम में हैं।

सीएसके की गेंदबाजी में भी है काफी जबरदस्त धार?

CSK की गेंदबाजी की बात करें, तो पेसर में जेमी ओवरटर्न, मुकेश चौधरी, कमलेश नागरकोटी और सैम करन के रूप में प्रॉपर तेज गेंदबाज हैं। उसके बाद बीच में शिवम दुबे और विजय शंकर भी गेंदबाजी कर सकते हैं। वहीं, स्पिन में भी रविंद्र जडेजा, रवि अश्विन के साथ रचिन रविंद्र का ऑप्शन मौजूद है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

लोकसभाः Imran Pratapgarhi ने शायरी सुना-सुनाकर बोला भाजपा पर हमला
प्रयागराजः छात्र ने बना डाली पहली इलेक्ट्रिक रेस कार, देखें क्या बताया...
'नागपुर हिंसा के लिए पहले से प्लानिंग में थी भाजपा', Sanjay Singh ने बताया वायलेंस का फिल्मी कनेक्शन
Nagpur: 'अचानक 100 लोगों की भीड़ आ गई', घायल DCP Niketan Kadam ने बताया उस रात क्या हुआ
Lok Sabha: Shivraj Singh Chauhan ने दिया ऐसा जवाब, हंसने लगी Priyanka Gandhi