IPL 2025: एमएस धोनी ने बेंगलुरु के खिलाफ खतरनाक स्टंपिंग करके सबको चौंकाया। अच्छी लय में नजर आ रहे फिल साल्ट को चंद सेकंड में बाहर का रास्ता दिखा दिया। विराट कोहली भी हक्के-बक्के रह गए।
MS Dhoni Stumping: IPL 2025 का आठवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सीएसके के कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आरसीबी को न्योता दिया है। इस मैच में एक बार फिर से विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी का जलवा देखने को मिला है। जी हां, 43 वर्षीय धोनी ने पलक झपकते ही फिल सॉल्ट को बाहर का रास्ता दिखा दिया और यह प्रूव्ड कर दिया, कि उम्र केवल नंबर है। इस सीजन यह दूसरा मौका है, जब माही ने बल्लेबाज को मुड़ने के लिए एक सेकंड भी नहीं दिया।
दरअसल, RCB की बल्लेबाजी में 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर वो हुआ, जिसकी उम्मीद शायद ही कोई बेंगलुरु के फैंस ने किया होगा। नूर अहमद की गेंद पर फिल सॉल्ट ने लाइन से बाहर आकर शॉट खेलने का प्रयास किया और वो चूक गए। जिसके बाद गेंद सीधे एमएस धोनी के दस्तानों में गई और उन्होंने पलक झपकते ही डंडे उड़ा दिए। लेकिन, अंपायर ने आउट नहीं दिया और सीधे थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया। जिसके बाद तीसरे अंपायर ने रिप्ले में देखा कि पैर थोड़ी हवा में है। विराट कोहली और चेन्नई के सभी खिलाड़ी आराम से देख रहे थे, लेकिन जैसे ही बड़े स्क्रीन पर आउट लिखाया, वैसे ही सबकी आंखें फटी रह गईं। किंग कोहली भी हक्के बक्के रह गए।
फिल साल्ट ने कमाल की शुरुआत की थी और पहली गेंद से ही लगातार बल्ले से प्रहार कर रहे थे। एक के बाद एक चौके और छक्के वो लगा रहे थे। एक छोर पर जहां विराट कोहली संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर साल्ट बाउंड्री में आसानी से डील कर रहे थे। साल्ट ने 16 गेंदों पर 32 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्के शामिल थे। 200 की स्ट्राइक रेट से भाग रहे साल्ट की पारी पर एमएस धोनी की जबरदस्त स्टंपिंग ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। पहले मुकाबले में साल्ट ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेली थी। उस मैच में उन्होंने 31 गेंदों पर 56 रन बनाए थे और मैच को एकतरफा बना दिया था।