IPL 2026 Trade: RR में आते ही रवींद्र जडेजा को 4 करोड़ का झटका, संजू-करन को मिलेगी इतनी रकम

Published : Nov 15, 2025, 04:10 PM IST
Ravindra Jadeja-Sanju Samson and Sam Curran IPL 2026 Salary

सार

Ravindra Jadeja salary: रविंद्र जडेजा आईपीएल 2026 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स में उनकी जगह संजू सैमसन की एंट्री हो गई है। वहीं, सैम करन को भी आरआर ने अपनी टीम में ट्रेड किया है। जडेजा की फीस में 4 करोड़ का नुकसान हुआ। 

Ravindra Jadeja-Sanju Samson IPL Salary: भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आईपीएल 2026 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह संजू सैमसन को ट्रेड किया है। इसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है, कि संजू की सैलरी में किसी प्रकार की कटौती नहीं की गई है, जबकि जडेजा की सैलरी कम हो हुई है। नई टीम में आते ही जड्डू को 1 या 2 नहीं, बल्कि 4 करोड रुपए के नुकसान हुआ है। चलिए हम आपको बताते हैं, कि जडेजा (आरआर) और संजू (सीएसके) को कितनी सैलरी मिलने वाली है...

जडेजा को हुआ 4 करोड़ का नुकसान

रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साल 2012 आईपीएल सीजन से खेलने आ रहे थे। 2016 और 2017 में वह गुजरात लायंस का हिस्सा है, क्योंकि टीम के ऊपर 2 साल का बैन लगाया गया था। राजस्थान रॉयल्स ने जडेजा को संजू सैमसन के देने के बदले लिया है। इसमें दिलचस्प बात किया है, कि स्टार ऑलराउंडर को 14 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इससे पहले 2025 में इस खिलाड़ी को सीएसके में 18 करोड़ रुपए दिए जा रहे थे। इसका मतलब जडेजा को 4 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है।

और पढ़ें- CSK ने छोड़ा जडेजा, संजू सैमसन हुए टीम में शामिल-फैंस बोले ShameOnCSK

संजू सैमसन को कितनी सैलरी मिलेगी?

इसके अलावा संजू सैमसन आईपीएल क्यों नहीं इसमें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए दिखेंगे। वह इसलिए के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। अपनी कप्तानी में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को एक बार फाइनल में भी पहुंचा था, जबकि कई बार प्लेऑफ में भी टीम पहुंची। 177 आईपीएल मुकाबले खेलने वाले संजू की फीस में किसी प्रकार की कटौती नहीं की गई है। सीएसके इस खिलाड़ी को कल 18 करोड़ रुपए देने वाली है। इसमें चुकाने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि रॉयल्स भी इतनी ही सैलरी दे रही थी।

सैम करन भी हुए राजस्थान में शामिल

संजू सैमसंग के देने के बजाय राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ रविंद्र जडेजा कोई अपनी टीम का हिस्सा नहीं बनाया है, बल्कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को भी टीम में जोड़ा है। करन पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन इस बार वह जडेजा के साथ रॉयल्स का हिस्सा बनेंगे। सीस्कों ने 2.5 करोड़ रुपए दे रही थी, जो आरआर में भी मिलेगी। उनकी भी सैलरी कम नहीं हुई है। आईपीएल में उनकी तीसरी टीम राजस्थान बनने वाली है। इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए खेले थे।

और पढ़ें- आईपीएल 2026 रिटेंशन: अर्जुन और शमी को LSG ने किया ट्रेड, जानें नई टीम में कितनी मिलेगी सैलरी?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड