IPL 2026 में बम की तरह बरसेंगे ये 5 गेंदबाज! बल्लेबाजों की निकलेगी अकड़

Published : Dec 31, 2025, 01:18 PM IST

Top 5 Ballers of IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन की शुरुआत जल्द ही होने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 मार्च से इसका शंखनाद होगा। सभी 10 टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों को तैयार कर लिया है। गेंदबाजों का जादू सर चढ़कर बोल सकता है। 

PREV
16
5 सबसे घातक गेंदबाज

आईपीएल 2026 में सभी टीमों में एक से बढ़कर एक धांसू गेंदबाज मौजूद हैं, जो अकेले दम पर मैच पलटने की क्षमता रखते हैं। सीएसके से लेकर आरसीबी और एमआई में विस्फोटक गेंदबाजों की फौज है। लिए हम आपको उन पांच गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जो अगले साल होने वाले आईपीएल में बम की तरह बरस सकते हैं।

26
मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस साल 2026 आईपीएल के लिए सनराइजर्स हैदराबाद में रिटेन नहीं किया, इसके बाद ट्रेड के जरिए लखनऊ सुपरजाइंट्स ने उन्हें अपनी टीम में जोड़ लिया। एक तरह से देखें तो वह अपने घरेलू टीम का ही हिस्सा बने हैं, क्योंकि यूपी से ही आते हैं। पिछला सीजन उनके लिए खास नहीं रहा था। ऐसे में वह अपनी काबिलियत साबित करने के लिए इस सीजन धमाल मचा सकते हैं।

36
मथीसा पथीराना

श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीसा पथीराना लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं, जो अपनी गेंदबाजी से किसी भी बल्लेबाज को पस्त करने की क्षमता रखते हैं। वो खासकर डेथ ओवर्स के महारथी माने जाते हैं। युवा जोश के चलते उनके ऊपर फैंस खूब भरोसा जताते हैं। सीएसके के लिए अब तक उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है। पथीराना इस आईपीएल 2026 में केकेआर के लिए खेलते दिखेंगे। उन्हें 18 करोड़ रुपए में खरीदा गया।

46
जोश हेजलवुड

लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का नाम भी है, जो पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया था। उन्होंने फाइनल में भी गेंद से जलवा बिखेरा था। ऐसे में आने वाले आईपीएल 2026 में भी उनकी गेंद आज की तरह बरस सकती है जो सामने वाले बल्लेबाजों के लिए खेलना काफी कठिन हो जाएगा। लंबे कद के होने के नाते उनकी गेंद अच्छी बाउंस और गति के साथ पूरी लाइन लेंथ पर आती है।

56
वरुण चक्रवर्ती

आईपीएल से ही टीम इंडिया तक सफर करने वाले स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती का खौफ अभी भी सामने वाले बल्लेबाजों के दिमाग में भरा हुआ है। इस खिलाड़ी के पास वो काबिलियत है जो किसी भी क्षण मैच की स्थिति पलट सकते हैं। वरुण बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपने चाल में फंसा चुके हैं। विराट कोहली और अब डी विलियर्स जैसे खिलाड़ियों को उनके सामने खेलने में पसीने छूट गए हैं। आईपीएल 2026 में उठाएंगे और सामने वाले बल्लेबाजों को एक बार फिर परेशान करेंगे।

66
खलील अहमद

बाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद इस समय घरेलू टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके पास नई गेंद से लहर आने की अच्छी काबिलियत है। उनका सही लाइन लेंथ और बाउंस बल्लेबाजों के लिए काल बन सकता है। तूने जितने भी मौके जब तक खेलने के लिए मिले हैं उसमें अपना पूरा दम दिखाया है। आने वाले सीजन आईपीएल 2026 में भी वह बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन सकते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories