ODI में शमी की वापसी से भारत को मिलेंगे 3 भयानक फायदे, न्यूजीलैंड के सामने बन जाते हैं घातक

Published : Dec 31, 2025, 12:11 PM IST

Mohammed Shami Comeback: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी होने की संभावना जताई जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार सिलेक्टर्स की नजरें उनके ऊपर हैं। टीम में आने से तीन भयानक फायदे हो सकते हैं। 

PREV
16
मोहम्मद शमी की वापसी

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी होने जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं। लंबे समय से ने भारतीय टीम में जगह नहीं दी जा रही थी, जिसे लेकर कई सवाल जवाब भी उठ रहे थे।

26
घरेलू क्रिकेट में धमाल

वैसे तो मोहम्मद शमी को लेकर बताया जा रहा था कि उनकी फिटनेस एक बड़ी समस्या है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन करके सभी को चौंकाया। उन्होंने अपने प्रदर्शन से यह दिखाया, कि फिटनेस उनके लिए कोई बहुत बड़ी बात नहीं है और वह वापसी करने का हुनर रखते हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अच्छा खेल दिखाया।

36
भारत को 3 बड़े फायदे

ऐसे में यदि टीम इंडिया में मोहम्मद शमी की दोबारा से वापसी होती है, तो यह एक अच्छी बात होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह दी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होने वाले हैं। ऐसे में यदि मोहम्मद शमी को मौका दिया जाता है, तो भारतीय टीम कोई से तीन भयानक फायदे मिलने वाले हैं। आइए उसके बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं।

46
विकेट टेकिंग विकल्प

टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह के नहीं होने से विकेट टेकिंग का ऑप्शन काम हो जाता है। उनके न होने से सर दबाव हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज पर पड़ जाता है। सिराज अनुभवी हैं, लेकिन हर्षित नए हैं। ऐसा मेरी मोहम्मद शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज मिलकर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाता है, तो भारतीय टीम को एक अच्छा विकेट लेने वाला गेंदबाज मिल जाएगा। शमी के पास नई और पुरानी दोनों गेंद से विकेट लेने की क्षमता है।

56
अनुभव का फायदा

इसके अलावा मोहम्मद शमी के पास गेंदबाजी में काफी जबरदस्त अनुभव है, जिसका फायदा भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उठा सकती है। शमी ने आईसीसी टूर्नामेंट में भी लाजवाब प्रदर्शन करके पूरे विश्व क्रिकेट को चौंकाया है। सन 2023 में वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। ऐसे उनका होना जरूरी हो जाता है।

66
वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी

साल 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भी भारतीय टीम के पास मोहम्मद शमी को बतौर तेज गेंदबाज तैयार करने का मौका है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से इसकी शुरुआत होने जा रही है। समय यदि शमी को लगातार मौका दिया जाता है तो वह अगले विश्व में कब तक भारतीय टीम में पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और फिर अपनी गेंद से धमाल मचाते में अगर आ सकते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories