विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने कल के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही टीम ने टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत दर्ज कर ली है।
RCB IPL Playoff: विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने कल के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही टीम ने टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत दर्ज कर ली है। इसके साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी जिंदा रखी है। हालांकि, मामला अभी भी उतना आसान है नहीं जितना देखने में लग रहा है। बेंगलुरु को एक और मैच धोनी की टीम चेन्नई के खिलाफ खेलना है।
दोनों टीमों का मुकाबला 18 मई को बेंगलुरु के ही चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए नॉकआउट मुकाबला होने वाला है। एक तरफ RCB के 13 मैच में 12 अंक है, वहीं चेन्नई के 13 मैच में 14 है। अगर किसी भी हालत में बेंगलुरु हारती है तो उसका प्लेऑफ का सपना टूट जाएगा और अगर चेन्नई हार जाती है तो उसके रास्ते भी मुश्किल हो जाएंगें।
इस वक्त RCB अंकतालिका में पांचवे स्थान पर है। उसके पास एक आखिरी मौका बचा है लीग के लास्ट मैच को अच्छे मार्जिन से जीतकर नेट रन नेट में सुधार ला के प्लेऑफ में जगह बना सके। हालांकि, इसके पीछे भी मामला गंभीर है। आइये समझते है कैसे?
SRH या LSW पने बाकी के बचे मुक़ाबले जीत जाते हैं तो वो 16 पॉइंट्स पर पहुंच जाएंगी। इसके चलते RCB चेन्नई के खिलाफ जीतकर भी IPL से बाहर हो जाएगी। LSW 18 मई के पहले अपने सारे मैच खत्म कर लेगी और तब SRH का एक मैच बाकी रहेगा। वहीं अगर हैदराबाद और लखनऊ में से दोनों ही टीम 16 अंको तक नहीं पहुंच पाती हैं तो RCB के पास क्वालीफाई करने का गोल्डन चांस होगा।
बेंगलुरु कैसे कर सकता है क्वालीफाई
बेंगलुरु को अपने आखिरी मैच में चेन्नई के खिलाफ कम से कम 200 से ज्यादा रन बनाकर 18 रनों से जीते या फिर टारगेट का पीछा करते हुए 17 ओवर के कम में मैच जीत जाए। इस स्थिति में वो चेन्नई से नेट रन रेट में आगे निकल जाएगी। वहीं अगर चेन्नई जीत जाती है तो वो आसानी से 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लेगी, क्योंकि उनका नेट रन रेट बाकी टीमों से बेहतर है।
ये भी पढ़ें: Watch Video: क्रिकेट के मैदान में टॉम एंड जेरी बने विराट कोहली और ईशांत शर्मा, दिखी दोस्ताना नोकझोंक