आईपीएल बनाम महिला प्रीमियर लीग: 8 संयोग जानकर चौंक जाएंगे? पहले मैच में यह सब हुआ

महिला प्रीमियर लीग 2023 के पहले मैच में जिस तरह के रिकॉर्ड्स सामने आए, ठीक ऐसा ही कुछ 2008 के पहले इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान भी हुआ था। 1 मैच में कुल 7 संयोग ऐसे हैं, जो आपका माथा ठनका देंगे।

 

Women IPL 2023. महिला प्रीमियर लीग 2023 का शानदार आगाज हुआ और पहले ही मैच में फर्स्ट बैटिंग करने वाली टीम 200 से ज्यादा रन बना डाले। 2008 के इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में भी पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 200 से ज्यादा रन बनाए। यह इकलौता संयोग नहीं है बल्कि ऐसे कुल सात संयोग हैं, जिसे जानेंगे तो आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि कहीं दोनों मुकाबलों की स्क्रिप्ट एक ही व्यक्ति ने तो नहीं लिखी? लेकिन यह मजह संयोग है और वह भी तगड़ा वाला। आइए जानते हैं दोनों आईपीएल के पहले मैच में क्या-क्या समानताएं रहीं।

पहले यह जानें की मैच में क्या हुआ

Latest Videos

महिला प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच नवी मुंबई के डीवाई स्टेडियम में खेला गया। गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट खोकर 20 ओवर में 207 रन बना डाले। इसमें कप्तान हरमनप्रीत सिंह के 65 रनों की बड़ी पारी का योगदान रहा जिन्होंने 14 चौके जड़े। वहीं एमिलिया कर ने भी शानदार बैटिंग की। 208 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरूआत ही खराब रही और पूरी टीम 15.1 ओवर्स में सिर्फ 64 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह से मुंबई इंडियंस ने पहला मुकाबला 143 रनों से जीत लिया।

अब जानें वह 8 संयोग कौन से हैं

  1. पहले मैच में पहले बैटिंग कर दोनों टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाए
  2. रन चेस करने वाली टीमें दोनों मुकाबले में 15.1 ओवर ही खेल पाईं
  3. रन का पीछा कर रही दोनों टीमें 100 के भीतर ही ऑलआउट हुईं
  4. जीतने वाली दोनों टीमों ने 140 से ज्यादा रन से मैच में जीत दर्ज की
  5. आईपीएल 2008 में बैंडन मैकुलम का स्ट्राइक रेट 216 रनों का रहा
  6. महिला प्रीमियर लीग में हरमनप्रीत ने 216 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए
  7. ब्रैंडन मैकुलम ने जितने रन अकेले बनाए आरसीबी टीम नहीं बना पाई
  8. हरमनप्रीत ने जितने रन अकेले बनाए गुजरात की टीम वह नहीं बना पाई

आईपीएल 2008 में क्या हुआ था यह भी जानें

इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मैच 18 अप्रैल 2008 को खेला गया था। आरबीसी ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स को बैटिंग का मौका दिया। केकेआर के ब्रैंडन मैकुलम ने 158 रन अकेले बनाए और कोलकाता ने पहला मैच 140 से ज्यादा रनों से जीता था। तब रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी की पूरी टीम 82 रनों पर ढेर हो गई थी और महिला प्रीमियर लीग में गुजरात की तरह ही 15.1 ओवर ही खेल पाई थी। वहां भी कप्तान मैकुलम का कमाल था और यहां भी कप्तान हरमनप्रीत का कमाल दिखाई दिया। यह दोनों मैचों का गजब संयोग रहा।

यह भी पढ़ें

महिला प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी: जानें कैसे ग्लैमर से गुलजार रहा क्रिकेट स्टेडियम-8 PHOTOS

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश
Arvind Kejriwal: 'मैं आंबेडकर भक्त, अमित शाह कैसे हुई तुम्हारी हिम्मत' #Shorts
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल