क्यों ट्रेन की बर्थ के नीच बैठकर सफर करती थीं महिला खिलाड़ी, अब कैसे बिजनेस क्लास में उड़ती हैं- जानें बदलाव की पूरी कहानी

हमारे देश में क्रिकेट किसी धर्म से कम नहीं है लेकिन यह क्रेज सिर्फ पुरूषों के क्रिकेट तक ही सीमित था। लेकिन अब समय बदला है और महिला क्रिकेट के हालात भी बदले हैं। आइए जानते हैं कैसे हुआ यह बदलाव?

 

Women IPL 2023. आज हम उस मुकाम पर खड़े हैं, जहां महिला खिलाड़ियों की करोड़ों में बोली लग रही है। लाखों लोग महिला क्रिकेट को स्टेडियम, टीवी और मोबाइल पर देख रहे हैं। लेकिन कुछ साल पहले तक ऐसा बिल्कुल भी नहीं था। हालात तो यह रहे कि क्रिकेट के बड़े-बड़े फैन भी महिला खिलाड़ियों का नाम नहीं जानते थे। पूर्व महिला खिलाड़ी डायना एडुल्जी ने खुलासा किया है कि कैसे महिला क्रिकेट बदला और अब महिला प्रीमियर लीग भी शुरू हो रहा है।

पहले कैसे थे महिला क्रिकेट के हालात

Latest Videos

एक वक्त ऐसा भी था जब भारतीय महिला टीम को इंटरनेशनल मैच खेलने के लायक तक नहीं माना जाता था। महिला खिलाड़ियों को सुविधाएं न के बराबर मिलती थीं और प्लेयर्स को ट्रेन की बर्थ तक नसीब नहीं होती थी। जिम की व्यवस्था तो छोड़िए ईंट उठाकर महिला खिलाड़ी एक्सरसाइज करती थी। दो केले खरीदने तक के पैसे महिला प्लेयर्स के पास नहीं होते थे। पूर्व क्रिकेटर संध्या अग्रवाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैच के बाद जब बैटर आउट होती थीं तो वही ग्लव्ज पहनकर नेक्स्ट बैटर जाती थीं। पूरी टीम के पास सिर्फ दो ही किट होती थी। जीतने पर खिलाड़ियों को पैसे नहीं सिर्फ ट्रॉफी मिलती थी। यही वजह रही कि बहुत समय के बाद महिला टीम को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिला।

कैसा रहा भारतीय महिला टीम का सफर

 

 

जनरल डिब्बे में सफर करती थी खिलाड़ी

एक और पूर्व खिलाड़ी बताती हैं कि हमें एक टाइम में सिर्फ दो रोटियां और सब्जी ही मिलती थी। न जिम था और न ही कोई फिटनेस ट्रेनर। सुविधा के नाम पर कुछ नहीं था और सफर के लिए महिला खिलाड़ी जनरल बोगियों का सहारा लेती थीं। अपने सामान को ही बिस्तर बनाकर सोना पड़ता था। पूर्व क्रिकेटर डायना एडुल्जी का अनुभव रहा कि हमें टूर के दौरान होटल नहीं डारमेट्री मिलती थी और एक कमरे में 15-20 लड़कियां रूकती थीं। हम विदेशी दौरे पर जाते तो होटल की जगह वहां रहने वाले भारतीयों के घर पर रूकना पड़ता था।

अब महिला टीम के अच्छे दिन

21वीं सदी में भारतीय महिला टीम के अच्छे दिन शुरू और भारत ने एशिया कप में जीत के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 2017 के वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया। 2022 में पहली बार महिला खिलाड़ियों की मैच फीस पुरूष खिलाड़ियों के बराबर की गई और 2023 में पहली बार महिला प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है।

यह भी पढ़ें

महिला आईपीएल का शानदार आगाज, कियारा-कृति ने दिखाया जलवा, रैपर एपी ढिल्लन के गानों पर जमकर झूमे दर्शक

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha
Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Kiren Rijiju: 'हमारे पास संख्या, हम दबने वाले नहीं, कांग्रेस सदन और देश से माफी मांगे' #Shorts
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल