
Krishna Devotee Cricketer: 16 अगस्त 2025 को श्री कृष्ण जन्मोत्सव पूरी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम में भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो श्री कृष्ण के भक्त है और एक खिलाड़ी तो ऐसा है, जिनका नाम भी श्री कृष्ण से ही इंस्पायर्ड है। जी हां, हम बात कर रहे हैं भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की, जो हाल ही में भारत बनाम इंग्लैंड तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे और 3 मैच में 14 विकेट लिए थे। इनका नाम कृष्णा कैसे पड़ा और अब तक कि उनकी क्रिकेट जर्नी कैसी रही आइए एक नजर डालते हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा एक दाएं हाथ के तेज भारतीय गेंदबाज हैं, जो कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने 23 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया। वहीं, 18 अगस्त 2023 को आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू और 26 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया।
और पढे़ं- ओवल टेस्ट के हीरो बने सिराज और प्रसिद्ध, ICC रैंकिंग में मचाया धमाल- यशस्वी भी पहुंचे टॉप पर
प्रसिद्ध कृष्णा का पूरा नाम मुरली कृष्ण प्रसिद्ध कृष्णा है। उन्हें भारतीय टीम में कृष्णा के नाम से जाना जाता है। उनके पिता का नाम मुरली कृष्ण और मां कलावती कृष्णा हैं। उनके परिवार में नाम के बाद कृष्णा लगाने की परंपरा चली आ रही है, इसलिए प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने पिता का नाम मुरली कृष्ण प्रसिद्ध कृष्णा रखा। प्रसिद्ध कृष्णा के पिता भी एक क्रिकेटर थे। वहीं, उनकी मां एक वॉलीबॉल खिलाड़ी थीं।
ये भी पढे़ं- IND vs ENG, 5th Test: तीसरे मैच में ड्रॉप होने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने 5वें टेस्ट में अंग्रेजों को याद दिलाई औकात
प्रसिद्ध कृष्ण के अब तक के क्रिकेट करियर पर नजर डाली जाए, तो उन्होंने 6 टेस्ट मैच में 22 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 17 वनडे में 29 विकेट चटकाए हैं। 5 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 8 विकेट है। वहीं, आईपीएल के 97 मैचों में उन्होंने 106 विकेट लिए हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के लिए खेला है। हाल ही में तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में उन्होंने आखिरी टेस्ट में 8 विकेट लिए थे।