आज ही के दिन कैप्टन कूल ने 5 साल पहले कहा था क्रिकेट को अलविदा, जिगरी यार ने भी तुरंत किया ये काम

Published : Aug 15, 2025, 09:54 AM IST
MS-Dhoni-And-Suresh-Raina-Retirement-on-15-august

सार

15 August 2020 Cricket News: 15 अगस्त 2020 को धोनी और रैना ने एक साथ क्रिकेट को अलविदा कहा था। यह दिन भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए कभी नहीं भूलने वाला पल है। उनकी दोस्ती और टीम स्पिरिट हमेशा फैंस के दिलों में रहेगी। 

MS Dhoni And Suresh Raina Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को भारत के 74 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये किसी बड़े शॉक से कम नहीं था। धोनी के तुरंत बाद ही उनके जिगरी यार और सीएसके में उनके टीममेट रहे सुरेश रैना ने भी रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट कर दी थी। 15 अगस्त 2020 को दोनों ने अपने रिटायरमेंट के अनाउंसमेंट कैसे की और दोनों का क्रिकेट करियर अब तक कैसा रहा आइए आपको बताते हैं...

एमएस धोनी का रिटायरमेंट (MS Dhoni retirement)

एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को लगभग 7:29 पर इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उनके क्रिकेट की यादगार तस्वीरों को दिखाया और गाना प्ले हो रहा था- मैं पल दो पल का... वीडियो के साथ उन्होंने लिखा- आपके प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद 19:29 के बाद मुझे रिटायर समझें। उन्होंने रिटायरमेंट से पहले कोई भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की। बस सोशल मीडिया पर एक छोटा सीधा और साइलेंट मैसेज देकर सभी को चौंका दिया। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के 5 साल बाद भी वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्रिकेट खेलते हैं।

और पढे़ं- क्रिकेट से ही नहीं होटल और फार्मिंग से भी करोड़ों कमाते हैं माही

सुरेश रैना का रिटायरमेंट (Suresh Raina retirement)

सुरेश रैना ने भी धोनी के रिटायरमेंट अनाउंसमेंट के कुछ ही मिनट बाद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने धोनी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- महेंद्र सिंह धोनी आपके साथ खेलना बहुत सुखद अनुभव रहा। पूरे गर्व के साथ मैं इस सफर में आपके साथ शामिल होना चाहता हूं। शुक्रिया भारत, जय हिंद। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सुरेश रैना ने आईपीएल से भी 6 सितंबर 2022 को संन्यास ले लिया और अब आईपीएल में क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में नजर आते हैं।

ये भी पढे़ं- क्रिकेटर सुरेश रैना का नया अवतार, अब सिल्वर स्क्रीन पर दिखाएंगे जलवा!

ऐसा रहा धोनी और सुरेश रैना का करियर (Dhoni Raina double retirement)

धोनी और सुरेश रैना के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो महेंद्र सिंह धोनी ने 350 वनडे मैच में 10773 रन अपने नाम किए। इसके अलावा 90 टेस्ट में उनके नाम 4876 रन है। 98 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 5439 रन है। वहीं, मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने 18 टेस्ट में 768 रन अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 226 वनडे में उनके नाम 5615 रन हैं। 78 टी20 में उन्होंने 1604 रन बनाए हैं। वहीं, 205 आईपीएल में उनके नाम 5528 रन हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL