क्या KKR छोड़ेंगे कप्तान श्रेयस अय्यर? जानें वायरल खबर की सच्चाई

कोलकाता नाइट राइडर्स अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज़ कर सकती है। खबर है कि ज्यादा वेतन की मांग के चलते KKR उन्हें रिटेन नहीं करना चाहती। अय्यर के IPL भविष्य पर सस्पेंस बरकरार।

rohan salodkar | Published : Oct 30, 2024 1:10 PM IST / Updated: Oct 30 2024, 06:41 PM IST

कोलकाता: खबर है कि कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल जिताने वाले अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर कर सकती है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार शाम को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सौंपी जाने वाली कोलकाता की अंतिम सूची में श्रेयस अय्यर का नाम नहीं होगा। बताया जा रहा है कि श्रेयस ने ज्यादा वेतन मांगा है, जिसके कारण कोलकाता उन्हें रिटेन नहीं करना चाहती।

हालांकि, किसी भी खिलाड़ी का वेतन उसके हालिया प्रदर्शन के आधार पर ही तय होता है। 2022 की नीलामी में कोलकाता ने 12.25 करोड़ रुपये में श्रेयस को खरीदा था। यही उनका वर्तमान वेतन भी है। उस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 30.85 की औसत से 401 रन बनाए थे। चोट के कारण श्रेयस 2023 का सीजन नहीं खेल पाए थे। 2024 के सीजन में उन्होंने 39 की औसत से 351 रन बनाए। पांच पारियों में वह नाबाद रहे।

Latest Videos

नौ आईपीएल सीजन में श्रेयस ने 115 मैच खेले हैं। 32.24 की औसत से उन्होंने 3127 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 127.48 है। पिछले सीजन में घरेलू मैच नहीं खेलने के कारण बीसीसीआई ने श्रेयस को केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया था। अगर श्रेयस नीलामी में जाते हैं, तो कई टीमें उन्हें खरीदने में रुचि दिखाएंगी। कई फ्रेंचाइजी एक भारतीय कप्तान को अपनी टीम में शामिल करना चाहती हैं।

पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमें नए कप्तान की तलाश में हैं। कोलकाता ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी। खबर है कि रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को रिटेन किया जा सकता है। वहीं, पिछली नीलामी में रिकॉर्ड कीमत पर खरीदे गए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को इतनी बड़ी रकम में रिटेन करना है या नहीं, इस पर टीम ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: मुंबई, महाराष्ट्र में रमेश चेन्निथला और नाना पटोले द्वारा प्रेस वार्ता
Diwali 2024: दिवाली पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी!
राम आएंगे... दीपों से जगमग होगी अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक 500 साल बाद होगी ऐतिहासिक दिवाली
Ayodhya Deepotsav: हेलीकॉप्टर से उतरे प्रभु राम, CM योगी ने खुद खींचा रथ और किया राज्याभिषेक
दिवाली पर इस खास मंदिर में लगता है कुंवारों का मेला, फटाफट हो जाती है शादी!