KL राहुल की एक घड़ी 10 साल की सैलरी के बराबर
अगर किसी की मंथली सैलरी 30,000 रुपए है, तो 1 साल में कुल कमाई 3,60,000 रुपए होती है। इस तरह अगर ग्रोथ और अप्रेजल के बिना इसी सैलरी पर 10 साल में 36,00,000 रुपए होंगे। ये कमाई केएल राहुल की 37,50,000 रुपए वाली पटेक फिलिप नॉटिलस घड़ी के आसपास की है। मतलब अगर आप 30 हजार रुपए महीना कमाते हैं, तो आपकी 10 साल की मेहनत की सैलरी उनके एक घड़ी के बराबर है।