हसीन जहां को नहीं करनी होगी छोटी-मोटी मॉडलिंग, अब मोहम्मद शमी से हर महीने मिलेगा ₹4 लाख

Published : Jul 02, 2025, 08:42 AM ISTUpdated : Jul 02, 2025, 10:15 AM IST
Mohammed-Shami-Hasin-Jahan-alimony-case

सार

Mohammed Shami wife maintenance: मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हसीन जहां के गुजारा भत्ते में तीन गुना इजाफा हुआ है। अब शमी को हर महीने चार लाख रुपये देने होंगे।

Mohammed Shami Hasin Jahan alimony case: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही, पिछले कुछ समय से वह अपनी पत्नी और बेटी को हर महीने 1.3 लाख रुपए गुजारा भत्ता के रूप में देते थे। लेकिन इस बीच कोलकाता हाई कोर्ट ने एक बड़ा फैसला दिया, जिससे मोहम्मद शमी को झटका लगा हैं और हसीन जहां की चांदी हो गई हैं। जी हां, अब हसीन जहां को मिलने वाले गुजारे भत्ते में बढ़ोतरी के आदेश दिए गए हैं और अब हसीन जहां को इतनी रकम मिलेगी कि उन्हें अपना और अपनी बेटी का पेट पालने के लिए छोटी मोटी मॉडलिंग असाइनमेंट और एक्टिंग करने की भी जरूरत ना पड़े।

शमी को देने पड़ेंगे हर महीने चार लाख रुपये (Kolkata High Court order on Mohammed Shami)

कोलकाता हाई कोर्ट ने हसीन जहां को मिलने वाली गुजारे भत्ते में तीन गुना बढ़ोतरी कर दी है। यानी कि अब उन्हें हर महीने चार लाख रुपए मिलेंगे। इससे पहले उन्हें 1.3 लाख रुपए हर महीने मिलते थे। हालांकि, यह पैसा सिर्फ हसीन जहां को नहीं बल्कि उनकी बेटी को भी दिया जाएगा।  कोलकाता हाई कोर्ट के वकील जस्टिस अजय मुखर्जी के फैसले के अनुसार, हसीन जहां को मिलने वाले 4 लाख प्रति माह की रकम को दो भागों में बांटा जाएगा। इसमें से हसीन जहां के लिए डेढ़ लाख रुपये और बाकी बचे ढाई लाख रुपये उनकी बेटी आयरा के पालन पोषण के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। इस गुजारे भत्ते को शमी को हर साल 48 लाख के रूप में हसीन जहां और उनकी बेटी को देना होगा।

कितना कमाते हैं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami net worth 2025)

अब बात आती है कि मोहम्मद शमी की क्रिकेट और अन्य सोर्स से कमाई कितनी है? तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेटवर्थ 65 करोड़ रुपए से ज्यादा है। टेस्ट मैच के उन्हें 15 लाख प्रति मैच, वनडे इंटरनेशनल के लिए 6 लाख प्रति मैच और टी20 इंटरनेशनल के लिए ₹3 लाख प्रति मैच मिलता है। हालांकि, शमी पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन आईपीएल से पैसा कमाते हैं। इसके अलावा कई सारे ब्रांड एंडोर्समेंट और निवेश भी हैं। BCCI से उनकी सालाना कमाई 5 करोड़ है। बता दें कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां 2018 से एक दूसरे से अलग रह रहे हैं। उनकी वाइफ ने उनपर शारीरिक उत्पीड़न और दूसरी महिलाओं से संबंध के गंभीर आरोप लगाए थे। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!