LSG vs DC Photos: लखनऊ के खिलाफ दिल्ली को मिली धमाकेदार जीत के 10 बेस्ट मोमेंट्स

Published : Apr 23, 2025, 12:02 AM IST

IPL 2025 LSG vs DC result: आईपीएल 2025 के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 8 विकेट से हरा दिया है। केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने रन चेज में अर्धशतकीय पारी खेली। अक्षर पटेल ने भी गेंद और बल्ले से अच्छा योगदान दिया। 

PREV
19
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की

लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जवाब में LSG के ओपनर ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। मिचेल मार्श और एडन मारक्रम ने पहले पावरप्ले में रनों की बरसात कर दी।

29
मार्श और मारक्रम साझेदारी कर दिलाई मजबूत स्टार्ट

मिचेल मार्श और एडन मारक्रम ने मिलकर पहले विकेट के लिए 60 गेंदों में 80 रनों की साझेदारी की। हालांकि, उसके बाद एडन मारक्रम 52 रन बनाकर दुष्मंत चमीरा की गेंद पर कैच आउट हो गए। उसके बाद मैदान पर मार्श का साथ देने के लिए निकोलस पूरन क्रीज पर आए।

39
फिर नहीं चला पूरन का बल्ला

पिछले कुछ मैचों से फ्लॉप चल रहे निकोलस पूरन का बल्ला इस मैच में भी नहीं चला। दिल्ली के खिलाफ अच्छी स्टार्ट होने के बाद वो तीसरे नंबर पर आए। लेकिन, केवल 9 रन बनाकर वो मिचेल स्टार्क की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। जिसके बाद लखनऊ की टीम अच्छी शुरुआत के बाद मुश्किल में आ गई।

49
मजबूत शुरुआत के बाद लड़खड़ाई लखनऊ

एक समय बड़े स्कोर की ओर तेजी से बढ़ रही लखनऊ सुपर जाइंट्स ने लगातार विकेट गंवाने शुरू किए। 99 पर 2 विकेट गिरने के बाद 107/3 और 110/4 हो गया। जिसमें मिचेल मार्श का सबसे बड़ा विकेट भी शामिल था। मार्श ने 36 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रन बनाए।

59
मिलर और आयुष बडोनी ने पारी को संभाला

एक समय 110 पर 4 विकेट गिरने के बाद डेविड मिलर और आयुष बडोनी ने टीम की पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर 34 गेंदों पर 49 रनों की साझेदारी की। हालांकि, दूसरी ओर दिल्ली के गेंदबाज दोनों को बड़े शॉट खेलने का मौका नहीं दिया। ऐसे में टीम का स्कोर ज्यादा दूर तक नहीं पहुंचा।

69
बडोनी का फिनिश और पंत का लेट आना

आयुष बडोनी ने आखिर यानी 20वें ओवर में बल्ला चलाया और रन बटोरे। उसके बाद मुकेश कुमार की गेंद पर वो 21 गेंदों में 36 रन बनाकर वो आउट हो गए। उनके जाते ही क्रीज पर ऋषभ पंत आए और दो गेंद खेलने के बाद उनका खाता भी नहीं खुला। अंत में DC के सामने LSG ने 160 रनों का लक्ष्य दिया।

79
लक्ष्य का पीछा करते हुए DC की अच्छी शुरूआत

160 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने अच्छी शुरुआत की। करुण नायर और अभिषेक पोरेल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 22 गेंदों में 36 रनों की साझेदारी की। जिसके चलते टीम का चेज थोड़ा आसान बन गया। हालांकि, नायर 9 गेंदों में 15 रन बनाकर एडन मारक्रम की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

89
अभिषेक और राहुल ने की लाजवाब साझेदारी

पहला विकेट गिरने के बाद अभिषेक पोरेल का साथ देने केएल राहुल आए। दोनों ने मिलकर 49 गेंदों पर 69 रनों की विस्फोटक साझेदारी की। दोनों ने गेम को बनाया और दिल्ली के लिए रन चेज आसान कर दिया। पोरेल 36 गेंदों में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

99
राहुल और अक्षर ने खत्म कर दिया मुकाबला

अभिषेक पोरेल के जाते ही मैदान पर राहुल का साथ देने कप्तान अक्षर पटेल आए। दोनों ने मिलकर मैच को आसानी से समझा और विकेट के हिसाब से बल्लेबाजी की। 36 गेंदों 56 रनों की लाजवाब नाबाद साझेदारी करके उन्होंने मैच को 8 विकेट से दिल्ली के खाते में डाल दिया। राहुल ने 42 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन बनाए।

Read more Photos on

Recommended Stories