
स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20i से संन्यास लेने का फैसला किया है। अपने देश के लिए 65 टी20i खेलने वाले इस घातक गेंदबाज ने अब इस फॉर्मेट से ब्रेक ले लिया है। साल 2012 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले स्टार्क ने 13 साल तक लगातार शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आखिरी टी20i मैच भारत के खिलाफ जून 2024 में खेला था। स्टार्क ने अपने छोटे फॉर्मेट करियर में एक से बढ़कर एक धांसू कारनामे किए हैं। आइए उनके 3 बेस्ट आंकड़े पर नजर डालते हैं।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशल में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने सबसे अधिक विकेट लिए हैं। स्टार्क ने साल 2012 से लेकर साल 2024 तक कुल 65 मैचों की 65 इनिंग्स में 23.81 की औसत और 7.74 की इकोनॉमी से 79 विकेट चटकाए हैं। उनका इस फॉर्मेट में बेस्ट बॉलिंग फिगर 20 रन देकर 4 विकेट रहा है। उनसे आगे नंबर वन पर स्पिनर एडम जैम्पा हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 मैचों की 102 पारियों में 21.11 की औसत और 7.34 की इकोनॉमी से 103 विकेट लिए हैं। जैम्पा का बेस्ट फिगर 19 रन देकर 5 विकेट है।
साल 2012 मेंस टी20i वर्ल्ड कप का आयोजन श्रीलंका में हुआ था, जहां पर स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। उसके बावजूद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपने गेंद से धमाल मचाया था। स्टार्क ने 6 मैचों की 6 पारियों में 16.40 की औसत और 6.83 की इकोनॉमी से कुल 10 विकेट झटके थे। उस टूर्नामेंट में स्टार्क ने 24 ओवर पूरे गेंदबाजी की थी। हालांकि, टीम उस इवेंट में बाहर हो गई थी, लेकिन नए आए स्टार्क ने अपनी कला का प्रदर्शन वहां दुनिया को दिखाया था और आज एक स्टार गेंदबाज बनकर टी20i से संन्यास ले लिया।
ये भी पढ़ें- पुजारा-अश्विन के बाद ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा T20I को अलविदा, क्या रही संन्यास की वजह- जानें
आईसीसी मेंस टी20i वर्ल्ड कप 2021 को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था और उसमें मिचेल स्टार्क का गेंद से बहुत बड़ा योगदान रहा था। स्टार्क ने 7 मैचों में 18 का स्ट्राइक रेट और 9.19 की इकोनॉमी से 9 विकेट लिए थे। हालांकि, आंकड़े देख आप सोच रहे होंगे, कि ये बढ़िया कैसे हुआ? लेकिन, हम आपको बता दें कि स्टार्क ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ इन फॉर्म मोहम्मद रिजवान (67 रन) और शोएब मलिक (1 रन)का इंपॉर्टेंट विकेट लिया था। इसी के चलते पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 176 तक ही पहुंच सकी और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 1 ओवर पहले ही 5 विकेट से जीत लिया और फाइनल में जगह बना ली।
ये भी पढ़ें- मिलिए 5 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की खूबसूरत बीवियों से, एक लगती हैं हसीना