घुटने की सर्जरी कराकर रांची पहुंचे एमएस धोनी, मोहम्मद कैफ ने की माही से मुलाकात- देखें फोटो

MS Dhoni knee surgery update: मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में हाल ही में घुटने की सर्जरी करवाने के बाद एमएस धोनी अपने होम टाउन रांची पहुंच गए हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2023 की ट्रॉफी जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में मशहूर सर्जन दिनशॉ पारदीवाला से घुटने की सर्जरी करवाई थी, जो सक्सेसफुल रही और अब माही अपने घर यानी कि रांची पहुंच गए हैं। रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर वह अपनी वाइफ के साथ नजर आए। इस दौरान वह खुद चलते हुए दिखे, लेकिन अभी भी थोड़ा सा लड़खड़ा नजर आए। आइए आपको भी दिखाते हैं माही का यह वायरल वीडियो...

एयरपोर्ट पर लड़खड़ाते हुए चलते दिखें एमएस धोनी

Latest Videos

ट्विटर पर Mithilesh Jha नाम से बने हैंडल पर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में पहले एमएस धोनी की वाइफ साक्षी धोनी आपको तेजी से चलती हुई नजर आएंगी और इसके बाद पीछे एमएस धोनी सिक्योरिटी के साथ लड़खड़ाते हुए चल रहे हैं। इस दौरान माही के चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल भी नजर आई। बता दें कि एमएस धोनी लगभग 3 महीने बाद अपने घर रांची लौटे हैं। आईपीएल के चलते वो अपने शहर से बाहर थे। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस अपने फेवरेट कप्तान को ठीक देखकर खुश हो रहे हैं।

 

 

मोहम्मद कैफ ने की धोनी से मुलाकात

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रहे मोहम्मद कैफ भी एमएस धोनी से एयरपोर्ट पर मिलें। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। इसमें धोनी की वाइफ साक्षी, बेटी जीवा मोहम्मद कैफ की वाइफ और उनका बेटा भी तस्वीर में नजर आ रहा है। इन फोटो को शेयर करते हुए कैफ ने लिखा- “हम आज एयरपोर्ट पर महान व्यक्ति और उनके परिवार से मिले। वह ऑपरेशन के बाद घर लौट रहे थे। बेटा कबीर सुपर खुश था क्योंकि धोनी ने उसे बताया कि वह भी उसकी तरह, एक बच्चे के रूप में फुटबॉल खेलते थे। जल्दी ठीक हो जाओ, मिलते हैं अगले सीजन के चैंपियन।” एक अन्य फोटो में धोनी कैफ के बेटे कबीर के साथ स्माइल करते हुए पोज दे रहे हैं। उनकी यह तस्वीर भी तेजी से वायरल हो रही है और 1 लाख 16 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

 

 

आईपीएल के दौरान हुई थी इंजरी

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के शुरुआती मैच में ही एमएस धोनी को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। हालांकि, उस दौरान उन्होंने कोई ब्रेक नहीं लिया और पूरा सीजन वह खेलते रहे। आईपीएल खत्म होने और सीजन की ट्रॉफी जीतने के बाद एमएस धोनी ने मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला से ऑपरेशन कराया, जिन्होंने ऋषभ पंत और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का भी ऑपरेशन किया था।

और पढे़ं- इस साल शादी के बंधन में बंधे ये 7 क्रिकेटर्स

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस