
स्पोर्ट्स डेस्क: बीते 3 सितंबर को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। शमी ने इस दौरान अपनी मां और दोस्तों के साथ केक काटा, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस भारतीय क्रिकेटर के जन्मदिन पर बधाईयां देने वालों की लंबी लाइनें लग गई। कई बड़े क्रिकेटर्स ने शमी के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
दरअसल, अपने जन्मदिवस के अवसर पर मोहम्मद शमी ने केक काटते हुए कुल 6 तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में वो केक काट रहे हैं, दूसरी तस्वीर में वो अपनी मां के साथ खड़े दिख रहे हैं, तीसरी, चौथी और पांचवीं तस्वीर में शमी अपने करीबियों के साथ नजर आए हैं। वहीं, छठी तस्वीर में शानदार डेकोरेशन और 4 अलग-अलग किस्म का केक दिखाई दे रहा है। आप भी इस पोस्ट के माध्यम से देख सकते हैं। उन्होंने पोस्ट पर कैप्शन में लिखा प्यार, हंसी और आशीर्वाद से भरी एक खूबसूरत शाम। परिवार के साथ बिताए अनमोल पलों के लिए आभारी हूं।' शमी के इस पोस्ट पर हैप्पी बर्थडे बोलने वालों की लंबी लाइनें लग गई।
शमी फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार जनवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20i में भारत के लिए मैच खेला था। उसके बाद इंजरी के कारण उन्हें लगातार बाहर रहना पड़ा है। इंग्लैंड में हुए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी शमी को भारतीय स्क्वॉड में नहीं रखा गया था। इसके अलावा एशिया कप 2025 में भी वो टीम के साथ नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए गेंदबाजी की थी और घरेलू क्रिकेट में भी वो खेले हैं। इसके बवाजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में जगह देना सही नहीं समझा।
ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी बीसीसीआई से सालाना कितने करोड़ रुपए छापते हैं? जानें ग्रेड और फुल सैलरी
दाएं हाथ के मीडियम पेसर शमी के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 108 वनडे, 25 टी20i और 64 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। वनडे क्रिकेट में उनके नाम कुल 206 विकेट दर्ज हैं, टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 27 विकेट झटके हैं और टेस्ट में 229 विकेट चटका चुके हैं। टेस्ट में शमी का बेस्ट बॉलिंग फिगर 118 रन देकर 9 विकेट है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि वो कितने डेंजरस गेंदबाज हैं।
ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में क्यों नहीं मिली जगह? 3 बड़ी वजह जानकर हो जाएंगे शॉक्ड