IPL 2024 से पहले गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप के स्टार बॉलर हुए इस वजह से सीरीज से बाहर

Published : Feb 22, 2024, 02:57 PM ISTUpdated : Feb 22, 2024, 02:59 PM IST
Mohammed-Shami-will-miss-IPL-2024-due-to-left-angle-injury

सार

Mohammed Shami ankle injury: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 शुरू होने से पहले ही गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा और टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी इस सीजन आईपीएल से बाहर हो गए हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट प्रेमियों को साल भर इंडियन प्रीमियर लीग का इंतजार होता है, जिसमें 10 टीमों में दुनिया भर के खिलाड़ी शामिल होते हैं। आईपीएल 2024 शुरू होने में अभी समय है, लेकिन उससे पहले ही गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के सीनियर गेंदबाज मोहम्मद शमी एंकल इंजरी के कारण आईपीएल 2024 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक मोहम्मद शमी के बाएं टखने में चोट लगी थी और उनकी सर्जरी होने वाली है, जिसके चलते वह आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट से दूर है मोहम्मद शमी

बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ही चोट लगी थी। हालांकि, वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी। उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि, वर्ल्ड कप के बाद वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट, वनडे और t20 सीरीज से भी बाहर थे। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज से भी वह बाहर चल रहे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि मोहम्मद शमी को ठीक होने में काफी समय लग सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि t20 वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद शमी ठीक होकर वापस आ जाएंगे।

मोहम्मद शमी का आईपीएल करियर

मोहम्मद शमी 2022 से गुजरात टाइटंस का हिस्सा है और दोनों सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम फाइनल्स में पहुंची है। 2022 में मोहम्मद शमी ने 16 मैचों 20 विकेट अपने नाम किए थे और एक मैच में सबसे ज्यादा छह विकेट लेने वाले वह इकलौते गेंदबाज भी बनें। इतना ही नहीं 2023 में भी मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से सभी को इंप्रेस किया और 17 मैचों में 28 विकेट अपने नाम किए। वह आईपीएल के 1 सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज भी बने हैं। अगर इस सीजन मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस का हिस्सा नहीं बनते, तो इससे टीम को तगड़ा नुकसान पहुंच सकता है।

हार्दिक भी नहीं है गुजरात टाइटंस का हिस्सा

मोहम्मद शमी एक तरफ जहां चोटिल होने के कारण आईपीएल 2024 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, तो दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस के कप्तान रहे हार्दिक पांड्या भी मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हो गए। ऐसे में कहा जा रहा है की हार्दिक की जगह शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं, शमी के रिप्लेसमेंट का ऐलान जल्द किया जाएगा। मोहम्मद शमी के अलावा गुजरात टाइटंस में मोहित शर्मा और उमेश यादव जैसे दो सीनियर्स गेंदबाज भी है।

और पढे़ं- WPL 2024 उद्घाटन समारोह में शाहरुख खान देंगे ग्रैंड परफॉर्मेंस, जानें कब कहां कैसे देख सकते हैं वूमेन प्रीमियर लीग

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL