सार
Women premier league 2024: वूमेन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज 23 फरवरी से होने जा रहा है और इस महा मुकाबला की शुरुआत शाहरुख खान की दमदार परफॉर्मेंस के साथ होगी।
स्पोट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले वूमेन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज होने जा रहा है, जो शुक्रवार, 23 फरवरी से शुरू होगा। वूमेन प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में शाहरुख खान से लेकर टाइगर श्रॉफ, शाहिद कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और कार्तिक आर्यन जैसे सुपरस्टार परफॉर्मेंस देने वाले हैं। उद्घाटन समारोह भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से शुरू हो जाएगा। आप वूमेन प्रीमियर लीग के मैच और इसका उद्घाटन समारोह कब, कहां देख सकते हैं आइए हम आपको बताते हैं....
WPL 2024 उद्घाटन समारोह
महिला प्रीमियर लीग 2024 के भव्य उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड सितारे अपनी रंगारंग प्रस्तुति से इस कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहे हैं। जिसमें बॉलीवुड की किंग खान यानी कि शाहरुख खान, टाइगर श्रॉफ, शाहिद कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और कार्तिक आर्यन बेंगलुरु के स्टेडियम में अपनी परफॉर्मेंस देंगे। 32000 क्षमता वाले स्टेडियम में सितारों से भरी शाम को आप देख सकते हैं। इसके बाद पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपना पहला मुकाबला खेलेगी। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग है।
वूमेन प्रीमियर लीग की टीमें और मैच
वूमेन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल, गुजरात जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स की 5 टीम में हिस्सा ले रही है। वूमेन प्रीमियर लीग में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसका आगाज 23 फरवरी से 4 मार्च 2024 तक किया जाएगा। सभी मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं, फाइनल मुकाबला 17 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।
कहां कैसे देखें WPL मैच
वूमेन प्रीमियर लीग 2024 का उद्घाटन समारोह 6:30 बजे से शुरू होगा। इसके बाद सभी मुकाबले शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे, जिसका टॉस शाम 7:00 बजे होगा। वूमेन प्रीमियर लीग के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर आप बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं।
और पढे़ं- अब साउथ अफ्रीका के ये पूर्व खिलाड़ी भी हुए सरफराज के फैन, कहा- इंडिया के लिए खेलता देख अच्छा लग रहा