ओवल टेस्ट के हीरो बने सिराज और प्रसिद्ध, ICC रैंकिंग में मचाया धमाल- यशस्वी भी पहुंचे टॉप पर

Published : Aug 06, 2025, 03:52 PM IST
ICC-Test-rankings-August-2025

सार

ICC Test Rankings August 2025: ओवल में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की आईसीसी रैंकिंग में उछाल आया है और दोनों ने अब तक की बेस्ट रैंकिंग हासिल की। वहीं, यशस्वी ने टॉप 5 में जगह बनाई।

Mohammed Siraj Latest ICC ranking: भारत और इंग्लैंड के बीच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल मैदान पर हुए तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के 5वें और आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की और छह रनों से मैच अपने नाम किया। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार परफॉर्मेंस दी और क्रमशः 9 और 8 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने बुधवार को जारी हुई आईसीसी मेंस टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की।

मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की टेस्ट रैंकिंग (Mohammed Siraj and Prasidh Krishna ICC Test Ranking)

आईसीसी ने बुधवार को पुरुष टेस्ट रैंकिंग की लिस्ट जारी की है, जिसमें गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज को 674 पॉइंट्स और प्रसिद्ध कृष्णा को 368 पॉइंट्स मिले हैं। ये उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग है। ओवल टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे मोहम्मद सिराज ने आईसीसी मेंस टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में 12 स्थान की छलांग लगाकर 15 वां स्थान हासिल किया है। बता दें कि इस पूरी सीरीज में मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 23 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा 25 स्थान की उछाल के साथ 59वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

और पढे़ं- तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में रिकॉर्डों की बारिश, 6 आंकड़े जो इतिहास बन गए

जब बीच मैदान पर घुस आई लोमड़ी, खिलाड़ी डरे और फिर...

इंग्लैंड के गेंदबाजों को भी मिली बढ़त (ICC Test rankings)

दूसरी तरफ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गर्ल्स एटकिंसन और जोश टंग ने भी ओवल टेस्ट में 8-8 विकेट लेकर अपने टेस्ट करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है। एटकिंसन पहली बार टॉप 10 में आए हैं। वहीं, जोश टंग 14 स्थान की बढ़त के साथ 46वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

यशस्वी जायसवाल को मिली टॉप-5 में जगह (Yashasvi Jaiswal Test ranking 2025)

भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की बात की जाए तो आईसीसी मेंस टेस्ट रैंकिंग में 772 रेटिंग के साथ टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में वो टॉप फाइव में पहुंच गए हैं। उन्होंने ओवल टेस्ट में शतकीय पारी खेली थी। वहीं, जो रूट और हैरी ब्रूक आईसीसी मेंस टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में पहले और दूसरे नंबर पर है। इस मुकाबले की बात की जाए, तो भारतीय टीम ने दूसरी पारी में इंग्लैंड को 396 रनों का लक्ष्य दिया था। हैरी ब्रूक और जो रूट के शतक के बाद भी इंग्लिश टीम लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और भारत ने 6 रनों से ये मैच अपने नाम कर लिया। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL