तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में रिकॉर्डों की बारिश, 6 आंकड़े जो इतिहास बन गए
Tendulkar Anderson Series 2025 Records: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज 2-2 के बराबरी पर खत्म हुई। इस सीरीज रनों का अंबार लगा और कई बड़े रिकॉर्ड्स बने, आइए आपको बताते हैं...

तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में बने दूसरे सबसे ज्यादा रन
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और इंग्लैंड की कुल 20 परियों को मिलाकर 7187 रन बनें। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये दूसरे सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले 1993 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज में 7221 रन बने थे।
तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में बनें सबसे ज्यादा 300+ स्कोर
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 14 बार ऐसा हुआ है, जब 300 प्लस से ज्यादा स्कोर बना था।
सबसे ज्यादा 400+ रन बनाने वाली सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर एंडरसन सीरीज में कुल 9 बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसमें शुभमन गिल (754), रवींद्र जडेजा (516), जो रूट (537), केएल राहुल (532) और हैरी ब्रूक (481) जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
और पढे़ं- प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद मोहम्मद सिराज ने क्यों ठुकराई शराब की बोतल, इतनी है इसकी कीमत
तेंदुलकर एंडरसन सीरीज में बने सबसे ज्यादा 50+ रन
तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 20 पारियों में 50 खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्होंने 50 प्लस से ज्यादा रन अपने बल्ले से बनाएं।
तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में लगे सबसे ज्यादा शतक
भारत और इंग्लैंड के बीच इस महा मुकाबले में कुल 21 शतक लगे हैं, जिसमें भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने एक दोहरा शतक भी इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था।
ये भी पढे़ं- ओवल टेस्ट: भारत की ऐतिहासिक जीत के 10 टर्निंग पॉइंट्स
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतकीय पार्टनरशिप
टेस्ट मैच में दो क्रिकेटर्स के बीच रनों की पार्टनरशिप होना बहुत जरूरी है। तेंदुलकर एंडरसन सीरीज में भी 19 बार भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने शतकीय साझेदारी की और 100 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप की।