भारत vs दक्षिण अफ्रीका: ईडन टेस्ट से पहले नीतीश रेड्डी रिलीज, जानें क्यों?

Published : Nov 12, 2025, 06:46 PM IST
भारत vs दक्षिण अफ्रीका: ईडन टेस्ट से पहले नीतीश रेड्डी रिलीज, जानें क्यों?

सार

नीतीश कुमार रेड्डी: टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के बाद से भारतीय टीम के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने अब तक सिर्फ नौ मैच खेले हैं। लेकिन, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa) टेस्ट सीरीज में नीतीश को खेलने का मौका नहीं मिल रहा है।

India vs South Africa Test Series: ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में होने वाले टेस्ट मैच में युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इससे पहले बुधवार को भारतीय टीम ने बताया कि नीतीश को रिलीज कर दिया गया है। गुरुवार से राजकोट (Rajkot) में इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए (India A vs South Africa A) के बीच वनडे सीरीज शुरू हो रही है। नीतीश इस सीरीज में खेलेंगे। वह टेस्ट सीरीज के लिए कोलकाता आए थे और ईडन में टीम के साथ प्रैक्टिस भी शुरू कर दी थी। लेकिन, उन्हें इस मैच में मौका देने के बजाय कोलकाता से राजकोट भेज दिया गया। इस युवा ऑलराउंडर को बेंच पर बिठाने के बजाय खेलने का मौका देने के लिए ही इंडिया ए टीम में भेजा गया है।

ईडन में खेलेंगे ऋषभ पंत

ईडन टेस्ट में भारतीय टीम में दो स्पेशलिस्ट विकेटकीपर होंगे। चोट से उबरकर अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम में वापस आ गए हैं। टीम में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) भी हैं। वह हाल ही में जिस फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए उन्हें टीम से बाहर करना मुमकिन नहीं है। इसी वजह से नीतीश को रिलीज किया गया है। फिलहाल टीम में उनकी जगह नहीं बन रही है। ऋषभ और जुरेल के होने से भारतीय टीम की बैटिंग लाइनअप और मजबूत हो गई है। इन दोनों में से कौन विकेटकीपिंग करेगा, यह साफ नहीं है। हालांकि, अनुभव के आधार पर ऋषभ आगे हैं। ऐसे में जुरेल सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं। बुधवार को ईडन में मीडिया से बात करते हुए भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate) ने बताया कि जुरेल ईडन में खेलेंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 1 कदम दूर, पीछे हो जाएंगे सचिन तेंदुलकर
IND vs SA 3rd ODI Pitch Report: वाइजैग में बल्ले का दिखेरा शोर या गेंदबाज ढाएंगे कहर?