
WTC Winners List: इंडियन क्रिकेट काउंसिल यानी कि आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए बड़ा फैसला लिया है और टूर्नामेंट में 9 की जगह 12 टीमों की भागीदारी पर फैसला सुनाया है। यानी कि अब भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के अलावा अफगानिस्तान, जिंबाब्वे और आयरलैंड जैसी टीमों को भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शामिल किया गया है। 2027 से इसका नया सर्किल शुरू होगा। ऐसे में चलिए आज जानते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास के बारे में अब तक इसके कितने सीजन हो चुके हैं और कौन विजेता रहा है?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई थी, लेकिन 2000 के दशक में T20 और वनडे फॉर्मेट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर भी एक ग्लोबल टूर्नामेंट फॉर्मेट बनाया। 2009 में आईसीसी ने पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप का प्रस्ताव रखा था। शुरू में इसे 2013 में करने का प्लान था, लेकिन उस वक्त ब्रॉडकास्टिंग राइट्स और फाइनेंशियल प्रॉब्लम की वजह से इसे रद्द कर दिया गया। इसके बाद 2017 में इसे मंजूरी दी गई। पहला टेस्ट चैंपियनशिप 2019 से 2021 तक हुआ, जिसमें कुल 9 टीम में शामिल थी।
और पढ़ें- IPL इतिहास के वो 3 सबसे महंगे ट्रेड हुए खिलाड़ी, जो करोड़ों लेकर टीम के लिए बने सिरदर्द
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हर टीम को 6 टेस्ट सीरीज खेली होती है। इनमें से तीन टेस्ट सीरीज घरेलू मैदान पर और तीन टेस्ट सीरीज बाहर यानी कि इंटरनेशनल मैदानों पर खेली जाती हैं। टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स जीत, ड्रॉ और हार पर आधारित होते हैं। टॉप 2 में पहुंचने वाली टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचती है। फाइनल का मुकाबला एक न्यूट्रल मैदान पर खेला जाता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम को लगभग 13 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी जाती है। इसके अलावा सोने से बनी हुई ग्लोब के आकार की ट्रॉफी मिलती है।
ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में धमाका करेंगे ये चार भारतीय खिलाड़ी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अब तक दो सीजन खेले जा चुके हैं। इसका तीसरा सीजन अभी चल रहा है। पहले सीजन में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर पहली ट्रॉफी जीती थी। दूसरे टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी जीती थी। भारत दो बार अब तक टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है, लेकिन एक भी बार ट्रॉफी जीत नहीं पाया है।