Top 3 Most Expensive Trade IPL: यहां हम आपको इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की 3 सबसे महंगे ट्रेड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। इन खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए फेंके गए, लेकिन टीम के लिए यूजफुल साबित नहीं हुए हैं।  

IPL 2026 Trade: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी है। दिसंबर में मिनी ऑक्शन होने जा रहा है। उससे पहले सभी 10 टीमों के लिए ट्रेडिंग विंडो ओपन हो गया है। इसके माध्यम से सभी टीमें अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को किसी खिलाड़ी के साथ ट्रेड कर सकते हैं।आईपीएल 2026 के लिए किसी भी खिलाड़ी के ट्रेड होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ट्रेडिंग देखने को मिल रही है। राजस्थान के संजू सैमसन और चेन्नई के रवींद्र जडेजा बीच डील चल रही है। इससे पहले हम आपको अब तक के इतिहास की 3 सबसे बड़ी ट्रेड डील के बारे में बताएंगे।

कैमरून ग्रीन (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)

लिस्ट में सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का आता है, जो आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े ट्रेड किए जाने वाले प्लेयर हैं। इनकी कीमत ने सभी को चौंका दिया था। आईपीएल 2024 में इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में ट्रेड किया गया था, जिसके लिए 17 करोड़ 50 लाख रुपए दिए गए थे। उन्होंने उस सीजन 12 इनिंग्स में 143.26 की स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए थे, जिसमें उनका हाइएस्ट व्यक्तिगत स्कोर 46 रहा। पैसे के हिसाब से प्रदर्शन खास नहीं रहा।

और पढ़ें- IPL 2026: संजु सैमसन के लिए CSK ने दांव पर लगाया बड़ा मैच विनर, ट्रेड से पहले मचा बवाल

हार्दिक पांड्या (मुंबई इंडियंस)

सूची में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम है, जो इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे ट्रेड हैं। इस ट्रेडिंग डील में वो गुजरात टाइटंस से बाहर होकर मुंबई इंडियंस में आए थे, जिसके बाद काफी भूचाल भी आया था। चौंकाने वाली बात तो ये थी, कि गुजरात को लगातार दो सीजन फाइनल में पहुंचा चुके थे, जिसमें आईपीएल 2022 का चैंपियन भी बनाया। इस ट्रेडिंग में हार्दिक को 15 करोड़ रुपए दिए गए थे। एमआई में आते ही उन्हें कप्तान बनाया गया, लेकिन परफॉर्मेंस बेकार रहा। बल्लेबाजी में 13 इनिंग्स में 216 रन बनाए और गेंदबाजी करने में 11 विकेट लिए। कप्तानी इतनी खराब रही, कि टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई।

दिनेश कार्तिक (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)

तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक का नाम है, जो आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे ट्रेड हैं। दिनेश को साल 2012 आईपीएल सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड किया था। इस ट्रेड में कार्तिक को कुल 12 करोड़ 40 लाख रुपए दिए गए थे। उन्होंने 14 इनिंग्स में 111.74 की स्ट्राइक रेट से 238 रन बनाए थे, जिसमें उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 44 रहा। जितने पैसे मिले, उस हिसाब से प्रदर्शन बेहद खराब रहा।

और पढ़ें- वो 3 खिलाड़ी जो संजू सैमसन के बाद बन सकते हैं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान