Sanju Samson Trade: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले संजू सैमसन काफी चर्चा का विषय है। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों टीमें ट्रेड डील में रोमांचक जारी है।
IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले सभी टीमों ने अब अपनी टीमें बनानी शुरू कर दी हैं। ऐसे में कई टीमें ट्रेड डील के जरिए भी कुछ प्लेयरों को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं। इस समय सबसे ज्यादा चर्चे राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी संजू सैमसन के हो रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स ने अगले सीजन के लिए इस अनुभवी खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने की बात कही है। टीम ट्रेड डील के जरिए अपने टीम में जोड़ना चाहती हैं। लेकिन, इसके बदले में राजस्थान ने एक बड़ी डिमांड भी रखी है।
CSK ने की संजु सैमसन की मांग
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स की टीम ने संजू सैमसन की जगह चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे अनुभवी प्लेयर रविंद्र जडेजा की मांग की है। साल 2012 से जडेजा इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं। साल 2016 और 17 में जब चेन्नई की टीम के ऊपर बना लगा था, तब दोनों सीजन में जड्डू गुजरात लायंस के लिए खेले थे। इससे पहले भी जडेजा आरआर के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं। 7008 में जब पहली बार राजस्थान चैंपियन बनी थी, उसे समय वह टीम में शामिल थे।
और पढ़ें- IPL 2026 में मुंबई इंडियंस इन 5 खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज भी चर्चे में
इसके अलावा साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस भी आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले चर्चा में बने हैं। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में लगातार उनके बनने से रन निकल रहे हैं। जिस भी लीग में वह खेल रहे हैं लगातार रन बना रहे हैं। पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ब्रेविस ने अंत के कुछ मुकाबले खेले थे और लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया था। उन्होंने 2022 में पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में कदम रखा था। अब तक 16 मैचों में 153.2 का स्ट्राइक रेट से 455 रन बनाए हैं।
रविंद्र जडेजा पर दांव खेलेगी CSK
रिपोर्ट्स के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सिर्फ बाएं हाथ के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को ही ट्रेड में रिप्लेस करना चाहती है। इसके अलावा बाकी के खिलाड़ी फिलहाल टीम के साथ जुड़े रहेंगे। हालांकि अब आगे क्या होता है, इसका खुलासा तो रिटेंशन लिस्ट से पहले ही चल जाएगा।
और पढ़ें- IPL 2026 ऑक्शन से पहले KKR इन 5 खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज
