
Team India Playing 11 Prediction, IND vs SA Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से खेला जाएगा। दोनों टीमें कोलकाता के ईडेन गार्डन स्टेडियम में भिड़ेंगी। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम का सामना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के विजेता से होने जा रहा है। दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में एक कांटे की टक्कर वाला मैच देखने को मिल सकता है। इस मैच को लेकर गौतम गंभीर के पास एक बड़ा सिरदर्द बना हुआ है, जो प्लेइंग इलेवन है। किस खिलाड़ी को अंदर लाएं और किसे बाहर करें, ये एक बड़ा चैलेंज होगा। आइए हम आपको संभावित 11 के बारे में बताते हैं।
कोलकाता की पिच पर सबसे ज्यादा स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है, जो भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। गिल के पास कुल 4 स्पिन गेंदबाज (अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा) मौजूद हैं। ऐसे में गंभीर कम से कम 3 स्पिन विकल्प के साथ जा सकते हैं। वो टीम में वाशिंगटन, जडेजा और कुलदीप को मौका दे सकते हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाजों में (जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप) हैं। ऐसे में 2 पेस बॉलर बुमराह और आकाश को मौका मिल सकता है। आकाश बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
और पढ़ें- शुभमन गिल नंबर-1 एशियाई बल्लेबाज बनने से सिर्फ इतने रन दूर, टूटेगा बाबर आजम का घमंड
अब साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का सामना करने के लिए भारत की बैटिंग लाइनअप मजबूत करनी होगी। गंभीर के पास बल्लेबाजी में (केएल राहुल, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, साईं सुदर्शन और देवदत्त पडिकल) मौजूद हैं। इनमें से राहुल, गिल, जयसवाल का खेलना तय है। इसके अलावा सुदर्शन और नीतीश को मौका भी मौका मिल सकता है। बचे हुए 1 बल्लेबाज के लिए ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल का विकल्प हैं। ध्रुव का फॉर्म अच्छा है, जबकि पंत चोटिल हो रहे हैं। ऐसे में इनमें से किसे रखना है, ये एक बड़ी चुनौती होगी। हालांकि, आंकड़े के हिसाब से पंत सही फिट हो सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, ऋषभ पंत/ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, आकाश दीप/मोहम्मद सिराज।
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिकल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
और पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में धमाका करेंगे ये चार भारतीय खिलाड़ी